सीएसएस के छात्र मिले कुलपति से
उदयपुर। एलएलबी पाठ्यक्रम में डेढ़ गुना अधिक फॉर्म आने पर छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारी कुलपति और रजिस्ट्रा र से मिले और उनसे सीटें बढ़ाने का आग्रह किया। आश्वाासन नहीं मिलने पर कुछ देर छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर ताला भी लगाया लेकिन बाद में समझाईश के बाद छात्रों को प्रवेश दे दिया गया।
समिति के कुणाल कुमावत के नेतृत्व में गौरव शर्मा, निखिल रांका, चिराग कुमावत, शूरवीर सिंह, गुलशन डागलिया, इब्राहिम हबीब आदि छात्र एकत्र होकर पहले विधि महाविद्यालय पहुंचे। वहां आश्वनस्त, नहीं होने पर बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर यही सब चलता रहा। फिर छात्र रजिस्ट्रार से मिले व सीटें बढ़ाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। कुछ देर बाद कुलपति विधि महाविद्यालय पहुंचे और छात्रों की समस्याओं से अवगत होकर वहां मौजूद सभी छात्र जो प्रवेश लेना चाहते थे उनके भविष्य को देखते हुए उन्हें दाखिला दे दिया। जिसमें 70-80 छात्र लाभान्वित हुए। प्रदर्शन के दौरान व्योम शर्मा, पंकज परिहार, बुरहान आलम, यशवन्त माली, निलेश प्रजापत, कौशल नागदा, दीपक दखनी, हिमांशु जैन, मोहित शर्मा, राहुल पंचाल आदि छात्र उपस्थित थे।