उदयपुर। भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 15 अगस्त का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। पेसिफिक ग्रुप के संस्थापक बीआर अग्रवाल की ओर से पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में 16 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक स्वतंत्रता सेनानियो, उनकी पत्नी एवं उनके परिजनों के लिए निशुल्क जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलव्ध कराई जाएगी।
संस्थान के प्रिंसिपल व नियंत्रक डॉ. एसएस सुराणा ने बताया कि 68 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह मे संस्थान के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल झण्डारोहण करेंगे। आगामी एक साल तक समस्त रोगियों को उच्च प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा अंतरराष्ट्रीाय स्तर की चिकित्सा सेवाएं, भर्ती, जांच, सभी ऑपरेशन, निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन आशीष अग्रवाल के अथक प्रयासों से एक साल के भीतर पीएमसीएच ने अतुलनीय प्रगति की हैं।
गौरतलब हैं कि सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए संस्थान की ओर से अब तक 2000 बच्चों को निशुल्क महंगे टीके, 3000 से ज्यादा निशुल्क सफल ऑपरेशन, 7000 से ज्यादा निशुल्क चश्मे वितरण के साथ-साथ लगभग 150 से ज्यादा बच्चों को सुनने के महंगे उपकरण निशुल्क दिये जा चुके हैं।