पुलिस प्राथमिकताओं और व्यफवस्थासओं पर डीजी ने ली बैठक
उदयपुर। पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेन्स हॉल में पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज ने जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों की बैठक में प्राथमिकताएं बताते हुए बेहतर पुलिसिंग के दिशा निर्देश दिए।
विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह, उदयपुर आईजी गोविन्द नारायण पुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा मौजूद थे।
भारद्वाज ने कहा कि चिह्नित संगठित अपराधियों की गैंग्स के विरूद्ध विचाराधीन प्रकरणों को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाए। नए गैंग्स पनपने से रोकने के समुचित उपाय करें। इन कार्यों में पदस्थापित कांस्टेपबल से वरिष्ठ अधिकारी तक भूमिका निभाएं। बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिये बीट कांस्टे्बल का रोटेशन से बीट भ्रमण व रात्रि विश्राम सुनिश्चित करें ताकि वह जनता से सीधा जुड़ सके और डोर-टू-डोर सर्वे, वाहन सर्वे, किरायेदार सर्वे एवं आपराधिक सूचनाओं के संकलन आदि में अच्छे परिणाम मिल सके। प्रतिमाह थाना, वृत एवं जिला स्तर पर बेस्ट कांस्टेिबल का चयन उसके कार्य परिणामों के आधार पर किया जाए।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति से वाहन चलाने वालों एवं ओवर लोडिंग यात्री वाहनों के विरुद्ध कडी़ कार्रवाई करें। साम्प्रदायिक घटनाओं को रोकने एवं बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शांति समितियों एवं सीएलजी सदस्यों से निरन्तर संवाद रखा जाए। सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से छेड़छाड़ एवं अन्य अपराध रोकने के लिये शहर में स्थान चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरे एवं सादा वस्त्र में पुलिसकर्मी लगाए जाएं। बालिका विद्यालयों में शिकायत बॉक्स लगवाए जाए। थानों पर पूर्व में महिला डेस्क को प्रभावी बनाया जाए एवं महिला डेस्क पर यथासंभव महिला पुलिसकर्मी लगाई जाएं ताकि पीडि़त महिलाएं निसंकोच शिकायत दर्ज करा सकें। थानों पर अच्छी पुलिस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये निरन्तर स्टाफ बीफ्रिंग, टास्किंग एवं मेन मैनेजमेंन्ट की आवश्यकता पर जोर दिया।