राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए गुरुवार को पहुंचेंगी उदयपुर
उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे गुरुवार को राज्यस्तरीय स्वााधीनता दिवस समारोह के तहत गुरुवार को उदयपुर पहुंचेंगी। इससे पूर्व बुधवार को शहर में रिहर्सल की गई। केमल टैटू शो ने शहर में प्रस्तुुति दी।
कार्यक्रम के अनुसार राजे गुरुवार दोपहर जयपुर से रवाना होकर चारभुजा पहुंचेगी। वहां स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर दोपहर बाद उदयपुर रवाना पहुंचेंगी। राजे शुक्रवार को उदयपुर में राज्यस्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगी। इसी दिन वहां राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी ’भामाशाह योजना’ को लांच करेंगी। मुख्यमंत्री उदयपुर पहुंचने के बाद बीएन कॉलेज मैदान में होने वाले कैमल टेटू शो तथा सहेलियों की बाड़ी में होने वाले एट होम कार्यक्रम में शरीक होंगी। राजे देर शाम जोनल रेलवे ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट में राज्यस्तरीय सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगी। गुरूवार को उदयपुर में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
राजे शुक्रवार को उदयपुर में महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण करेंगी। इसके बाद मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी परिसर में भामाशाह योजना का शुभारम्भ करेंगी। मुख्यमंत्री शनिवार को राजसमंद में देबारी चौराहे पर आजीविका कौशल कार्यक्रम के तहत स्किल डवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन करेगी और इसके बाद एक बैठक लेगी। उनका राजसमंद में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
14 व 15 को विविध आयोजन
राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व-संध्या पर 14 अगस्त को उदयपुर शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 14 अगस्त को सायं 4.00 से 5.00 बजे तक स्थानीय भूपाल नोबल्स कॉलेज मैदान में सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रशिक्षित ऊंट सवारों के माध्यम से ‘कैमल टैटू शो’ का रोचक प्रदर्शन किया जाएगा। सायं 5.45 से 7.00 बजे तक सहेलियों की बाडी़ उद्यान में ‘एट होम’ कार्यक्रम एवं रात्रि 7.15 से 9.15 बजे तक रेलवे ट्रेनिंग स्कूल मैदान में राज्य स्तरीय विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्पंदन 2014’ का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन महाराणा भूपाल स्टेडियम में प्रात: 9.05 बजे से मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। इस दौरान मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजस्थान पुलिस द्वारा होर्स-शो एवं मोटर साइकल शो का प्रदर्शन भी किया जाएगा। मुख्य समारोह के बाद वसुंधरा राजे द्वारा मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय में सुबह 11.30 बजे राज्य सरकार की बहुउद्देशीय ‘भामाशाह योजना’ का विधिवत् शुभारंभ किया जाएगा।
सायं 4.00 बजे से 5.00 बजे तक भूपाल नोबल्स कॉलेज मैदान में ‘पोलो मैच’ का आयोजन किया जाएगा। सायं 5.00 से 6.00 बजे तक फतहसागर झील में नोकायन, बोट रेसिंग एवं केयोकिंग एवं सायं 6.00 से 7.15 बजे तक मोहनलाल सुखाडि़या ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योग्यताधारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। रात्रि 8.00 बजे उदयपुर शहर के पाँच पृथक-पृथक स्थलों पर रंगायन कार्यक्रम एवं आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी। फतहसागर पाल पर रात्रि 8.30 बजे लाइव म्यूजिक एवं लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा।