उदयपुर। हाईकोर्ट बैंच को लेकर मेवाड़ वागड़ संघर्ष समिति के बैनर तले अधिवक्ता शनिवार को न्या यालय परिसर से रैली निकालेंगे जो कलक्ट्रेउट पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित हो जाएगी।
समिति की आज हुई एक बैठक में प्रस्ताकव पारित किया गया कि राज्य सरकार उदयपुर आगमन पर अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल को हाईकोर्ट बैंच स्थापना के संबंध में वार्ता के लिए आमंत्रित करे। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मत्री गुलाबचंद कटारिया स्वयं करे। बैठक की अध्यक्षता मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संभागीय संयोजक रमेश नंदवाना ने की। इसमें संघर्ष समिति के संभागीय महासचिव शांतिलाल पामेचा, संरक्षक शांति लाल चपलोत, फतहलाल नागोरी, जिला संयोजक सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा, संभागीय समन्वयक गोतमलाल सिरोहिया सहित काफी अधिवक्ता मौजूद थे। नंदवाना ने कहा कि सरकार आपके द्वार मेवाड़ में आ रही है। अतः सरकार को क्षेत्र की ज्वलंत मांग को पूरा करने के लिए अविलम्ब ठोस व सकारात्मक निर्णय करना चाहिए ताकि इस अंचल की जनता राजनैतिक दलों के घोषणा-पत्रों को केवल छलावा नहीं समझे। जनता को यह भी अहसास होना चाहिए कि सरकार ने उदयपुर में रहकर उसे एक बड़ी सोगात दी है।