स्वाधीनता दिवस समारोह
उदयपुर। राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत करीब दो घंटे से अधिक तक चले समारोह में पुलिस के जवानों ने ऐसे ऐसे अदभुत करतब दिखाते हुए प्रदर्शन किए कि लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
घोड़े पर बैठकर बाधा पार करते समय जब एक घुड़सवार गिर पड़ा तो सभी के मुंह से आह निकल गई लेकिन वापस संभला और घुड़सवारी करते हुए निकल गया। समारोह में परेड कमाण्डर शालिनी राज के नेतृत्व में मेवाड़, आरएसी, हाडीरानी बटालियन, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, बार्डर होमगाड्र्स, पांचवी एनसीसी गल्र्स, छठी राज. एनसीसी एयरविंग, एसपीसी, गाईड स्काउट की इन टुकडि़यों ने भाग लिया। इतिहास में पहली बार स्वाधीनता दिवस समारोह में आयोजित परेड में 4 महिला प्लाटून ने हिस्सा लिया । साथ ही समारोह में आयोजित मोटरसाइकिल करतब प्रदर्शन में 25 प्रतिशत महिलाओं ने भाग लिया। 100 से अधिक जनजाति की बालिकाओं ने आत्म सुरक्षा का आकर्षक प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
समारोह में 1225 स्कूली बच्चों ने तिरंगे के साथ ‘मुक्त देश के मुक्त गगन में आज तिरंगा लहरा‘ गीत के साथ तिरंगी पोशाक में अभिभूत कर देने वाला सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
इसी सामुहिक नृत्य कार्यक्रम में बंगाली, राजस्थानी, गुजराती, दक्षिण भारतीय, लोकनृत्य की विभिन्न शैलियां के साथ की गई प्रस्तुतियों ने अविस्मरणीय प्रभाव छोडा़। पुलिस जवानों द्वारा घुड़सवारी एवं मोटरसाइकिल के हैरत अंगेज प्रदर्शन किये गये।