सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट भामाशाह योजना लांच
योजना आर्थिक सुदृढ़ता देगी महिलाओं को
उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुखाडि़या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में राज्य सरकार की महती भामाशाह योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल इन्क्लूसन की यह सबसे बड़ी योजना महिलाओं को समर्पित है। इससे महिलाओं को न केवल सम्मान मिलेगा, बल्कि उन्हें स्वावलम्बी बनने के साथ सिर ऊंचा उठाकर जीना भी सीखेगी।
हमारी सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट, देश की आजादी के पावन दिवस पर प्रदेश की करीब डेढ़ करोड़ महिलाओं के लिये ’वित्तीय आजादी’ का तोहफा है, जो उन्हें आर्थिक रूप से परिवार पर निर्भर रहने की मजबूरी से मुक्त करेगा। इस योजना के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले नकद लाभ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, जननी सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, जनश्री बीमा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा, छात्रवृत्ति, मनरेगा मजदूरी सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओं का पैसा इन्हीं बैंक खातों में जमा होगा। इस योजना में राज्य के सभी नागरिकों के नामांकन के लिये 16 अगस्त से गांवों में ग्राम पंचायत एवं शहरों में वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। सुविधा के लिए राज्य स्तर पर एक केन्द्रीयकृत हेल्पलाईन भी स्थापित की है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1800-180-6127 है।
हमारा देश पितृ सत्तात्मक प्रणाली पर सदियों से चलता आ रहा है। आज से राजस्थान में युगान्तरकारी परिवर्तन होने जा रहा है। अब राजस्थान मातृ सत्ता के सहारे भी आगे बढ़ेगा। इस योजना के लिए हमने इस वर्ष 600 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
मेरा मानना है कि यह महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है, जिससे महिला सशक्त बनेगी और परिवार सशक्त होगा और इसी सशक्त परिवार की शक्ति से प्रदेश आगे बढ़ेगा। लेकिन कुछ लोग प्रदेश का विकास रोकना चाहते हैं। ऐसे लोगों भामाशाह योजना को भी न्यायालय में ले गये। हालांकि न्यायालय में महिलाओं के साथ न्याय हुआ। नारी शक्ति आगे बढ़ेगी, इससे समाज आगे बढ़ेगा और समाज से राजस्थान आगे बढ़ेगा। हमारा यह प्रयास राजस्थान में विकास का एक नया इतिहास रचेगा और हम रेतीले धोरों पर विकास का समंदर लहलहायेंगे।
sir,
bhamashah yojna me aadhar card hona jruri h kya?
agr kisi ne aadhar card bnva liya h lekin ab uske pass aadhar nhi phucha h or jo slip di gyi thi wo bhi gum gyi h to kya use dubara aadhar card bnana hoga kya?
plz give me information
sir bhamashah yojna ke bare me pure details me btaye. thank u