जन्माष्टमी पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
उदयपुर। कृष्ण की नटखट अटखेलियों व यशोदा की ममतामयी दुलारों से ओत-प्रोत गीतों से सजी शाम का कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर रोटरी क्लब उदयपुर व इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में रोटरी बजाज भवन में आयोजन किया गया जिसमें बच्चों, महिला एंव पुरूषों ने फिल्मी एवं गैर फिल्मी गीतों पर नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम में दो बालिकाओं गौरवी जैन एवं युक्ति खमेसरा ने कत्थक नृत्य पर कृण के गीत पर आकर्षक प्रस्तुति देकर माहोल में समां बांध दिया। कार्यक्रम संयोजक डीपी धाकड़ के नेतृत्व में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत ममता सुखवाल द्वारा ‘कन्हैया तोरी मुरली बैरन भई’ गीत पर नृत्य से की। तत्पश्चात कांता जोधावत ने एकल व साधना मेहता जूनियर, चन्द्रकांता मेहता, सुशीला वरडिय़ा,व निर्मला सेठ ने ‘नटखट-नटखट जमना के तट पर..’ गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। दो नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं ने गौरवी जैन व युक्ति खमेसरा द्वारा कत्थक के जरीये ‘ना ही छेड़-छेड़ मोहे..’ पर जब नृत्य की प्रस्तुति दी तेा पूरा हाल तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में आरके सुखवाल ने ‘गीत गये दिन भजन पिया रे..’ व निराली जैन ने ‘श्री चरणों में रम जाये मन श्याम ही के गुण गाये..’ पर गायन, रिशिता शर्मा ने ‘जो हे अलबेला मद नैनो वाला..’, मीतू एवं खुशी कावडिय़ा ने ‘जय-जय कृष्ण राधे कृष्ण..’, सांघवी एवं प्रियंाशु गुप्ता ने ‘छोटी-छाटी गैय्या, छोटे-छोटे ग्वाल..’ पर नृत्य की प्रस्तुति दे कर पर्व को समारोहपूर्वक मनाया। सतरंगी लहरिया पहनी हुई महिलाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजयलक्ष्मी बंसल व सुषमा गोयल विजेता रही। कार्यक्रम में जन्माष्टमी पर अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसके विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष डॅा. बी.एल.सिरोया, सचिव डॅा. नरेन्द्र धींग, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष पुष्पा सेठ,सचिव कांता जोधावत,उम्मेदसिंह चौहान ने कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन किया। अंत में आरती का आयोजन किया गया।
जन्माष्टमी पर नाट्य प्रस्तुति
जनमाष्टमी पर ‘‘कृष्ण औैर यशोदा‘‘ की थीम पर भूपालपुरा स्थित शेमफॉर्ड स्कूल में पूर्व प्राथमिक कक्षा के छात्र-छात्रओं ने अपनी माताओं के साथ कृष्ण के जीवन पर विविध प्रसंगों का मंचन नाटिका, गीत एवं नृत्य के रूप में किया । अभिभाकों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया व स्कूल प्रिसिंपल ने इस अनूठे प्रयास के लिए बच्चों एवं अभिभवकों खासतौर पर माताओं की सराहना की।