उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल व उदयपुर लेकसिटी महिला दूत के संयुक्त तत्वावधान में बड़ग़ांव स्थित वैज्ञानिकतम उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए 40 कुर्सियां, अध्ययन के लिये कॉपियां व स्टेशनरी वितरित की गई।
क्लब अध्यक्ष नितिन गट्टानी ने बताया कि टेबल ने वर्ष 2012 से ही विद्यालय के सर्वांगिण विकास का जिम्मा ले रखा है और विद्यालय के 200 निर्धन बच्चों को शैक्षिक सहायता से श्ुारू हुआ विकास का यह कार्य आज नये मुकाम तक पहुंच चुका है। क्लब ने अब तक इस विद्यालय में 5 कक्षाकक्ष, 1 प्राचार्या कक्ष एवं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है।
सचिव डॉ. मनु बंसल ने बताया कि विकास के द्वितीय चरण में विद्यालय में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान के निर्माण के साथ ही 5 और कक्षाकक्षों के निर्माण की जिम्मेदारी ली गई है। उन्होनें बताया कि राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों में करीब 1700 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन एक कक्षाकक्ष का निर्माण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया के सदस्य एवं उदयपुर लेकसिटी महिला दूत की अध्यक्ष संगीता गट्टानी, सचिव लवली हिंगड़ सहित गण्मान्य नागरिक उपस्थित थे। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने राउण्ड टेबल इण्डिया के राष्ट्रीय कार्यक्रम शिक्षा के कार्यक्रम को प्रसारित करेन हेतु विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।