अपने साथ दूसरे सुरक्षित वार्डों पर भी निगाहें
उदयपुर। नगर निगम के विभिन्न 55 वार्डों की लॉटरी शुक्रवार दोपहर बाद नगर निगम परिसर में निकाली जाएगी। मेयर की कुर्सी सामान्य आरक्षित होने के बाद सभी की नजर इस पर अटक गई है। इस लॉटरी प्रक्रिया के बाद दोनों पार्टियों के सामान्य वर्ग के उम्मीदवार अपने-अपने वार्ड तलाशेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों जयपुर में हुई लॉटरी में उदयपुर मेयर की सीट सामान्य के लिए आरक्षित घोषित हुई थी। इससे जैन समाज के प्रभुत्व वाले उदयपुर में अधिकांश जैन नेताओं की नजरें मेयर पर टिक गई हैं। गत चुनाव में मेयर को नगरवासियों ने सीधे चुना था, लेकिन इस बार वापस सभी पार्षद मिलकर मेयर का चुनाव करेंगे। इसलिए येन-केन-प्रकारेण सुरक्षित वार्ड से पार्टी का टिकट पाना सभी की प्राथमिकता हो गई है। अगर अपना वार्ड आरक्षित हो गया, तो सामान्य वाले अन्य वार्डों पर भी नजरें रहेंगी। ऐसे में सभी नेता अन्य वार्डों के नेताओं को मैनेज करने की तैयारी कर रहे हैं।