छात्रसंघ चुनाव में बागियों ने पकड़े दूसरे संगठनों के हाथ
सीएसएस पहली बार एमजी में भी आजमाएगी हाथ
उदयपुर। छात्रसंघ चुनाव में इस बार बागियों का बोलबाला है। कल एबीवीपी से बागी होकर छात्रनेता हिमांशु चौधरी ने एनएसयूआई का हाथ थाम लिया वहीं मीरा गर्ल्स कॉलेज में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा होते ही निशा गुर्जर ने सीएसएस का दामन थाम लिया है। एनएसयूआई ने मीरा गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी की सदस्य रही भव्यता चौहान को प्रत्याशी घोषित किया है।
प्रत्याशी निशा गुर्जर ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दीपक मेवाड़ा पर आरोप लगाया कि उन्होंने धनबल के दबाव में एबीवीपी की कार्यकर्ता को टिकट दिया है। गुर्जर ने बताया कि तीन वर्षों से वह एनएसयूआई की सक्रिय कार्यकर्ता है। छात्राओं में काफी रोष है, इसीलिए उन्हों ने सीएसएस का दामन थाम लिया है। दूसरी तरफ एबीवीपी के सक्रिय कार्यकर्ता हिमांशु चौधरी ने छात्रनेता परमवीरसिंह चूंडावत, कॉमर्स कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि सुखवाल सहित 200 एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई की सदस्यता ली है, जिससे एबीवीपी को एक बड़ा झटका लगा है।
एमजी में भी लड़ेगी सीएसएस
छात्र संघर्ष समिति ने पहली बार एमजी कॉलेज में वर्ष 2014 के छात्रसंघ चुनावों में प्रत्याशियों का पूरा पैनल उतारने का निर्णय किया है। आज यहां पत्रकारों से बातचीत में
समिति के संयोजक सूर्यप्रकाश सुहालका ने बताया कि राष्ट्रीय छात्र दलों में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात, छात्रहितों की अनदेखी और इन दलों का कोई विज़न नहीं होने से त्रस्त एवं विगत कई वर्षों में छात्राओं के बीच सक्रिय रहकर उनका विश्वास जीत चुकी इन छात्र सेविकाओं ने मेवाड़ में छात्र हितों का पर्याय बन चुकी सीएसएस पर भरोसा जताया। सीएसएस ने अध्यड़क्ष पद पर निशा गुर्जर, उपाध्यक्ष डिम्पल मीणा, महासचिव काजल खरवड़ तथा संयुक्त सचिव पर दुर्गा मेघवाल को अधिकृत प्रत्या शी घोषित किया है।
एनएसयूआई ने घोषित किए प्रत्याशी
लेकसिटी में 30 अगस्तय को होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर गुरूवार को एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। गुरूवार को होटल हाडी़ रानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष दीपक बी. मेवाडा़ ने बताया कि संगठन ने इस बार छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर बुधवार को संगठन में शामिल हुए हिमांशु चौधरी को सुविवि छात्रसंघ अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर हरिओम मीणा, महासचिव पद पर सिद्घार्थ सोनी व संयुक्तक सचिव पद पर भावना मेघवाल को प्रत्याशी बनाया। इसी तरह मीरां गर्ल्सध कॉलेज चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर भव्यता चौहान, उपाध्यक्ष पद पर अश्विनी सोडा, महासचिव पद पर शालिनी चौधरी व संयुक्त सचिव पद पर राबिया खान को प्रत्याशी घोषित किया है वहीं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।
छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित हिमांशु चौधरी ने बताया कि अभाविप से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मानस बना लिया था परन्तु छात्र राजनीति में एक मंच की जरूरत होती है। एनएसयूआई ने मुझे प्रत्याशी बनाया है। मैं कई वर्षों से छात्र हितों के कार्यों से जुडा़ रहा हूं और आगे भी छात्र समस्याओं को हल करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने बताया कि सुविवि ए ग्रेड विश्वविद्यालय होने के बावजूद इसके संघटक कॉलेज की इमारतें जर्जर अवस्था में है मेरा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारा जाएगा वहीं जिला स्तर पर कॉलेज सेन्टर स्थापित करवाना, छात्रों को ऑनलाइन स्कॉलरशिप सुविधा, सिटी बस संचालन उनके प्रमुख मुद्दे रहेंगे। पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई प्रवक्ता महेन्द्र एच. पारीक, दिलीप जोशी, राजा चौधरी, परमवीर सिंह सहित कई छात्र नेता उपस्थित थे।