उदयपुर-कानोड़ निकायों के वार्डों का आरक्षण
उदयपुर। राज्य निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार नवम्ब8र में नगर निगम व नगर पालिका कानोड़ में होने वाले चुनाव के मद्देनजर वार्डों का आरक्षण कलक्ट्रे ट सभागार में लॉटरी से हुआ। वार्डों के आरक्षण तय होते ही गिद्ध नजरें टिकाकर बैठे कांग्रेस व भाजपा नेताओं की अब तलाश शुरू हो गई है। मेयर की दौड़ में शामिल दोनों पार्टियों में नेता अपने अपने जुगाड़ का वार्ड तलाशने में जद्दोजहद करते दिखे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेडणेकर की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्रक्रिया आरम्भ हुई। हर वार्ड की लॉटरी प्रथम-प्रथम व्यक्तियों द्वारा पर्ची निकाल कर की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मनवीर सिंह अत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, महापौर रजनी डांगी, नगर निगम आयुक्त महावीर खराड़ी एवं सभी दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस तरह से हुए आरक्षण : अनुसूचित जाति (अजा) के लिए आरक्षित 2, 16, 23, और 27 तथा इसमें महिला आरक्षित 12 एवं 50, अनुसूचित जनजाति (अजजा) के लिए आरक्षित 7 एवं 53 तथा इसमें महिला आरक्षित 21, अन्यत पिछड़ा वर्ग (अपिव) में आरक्षित 5, 15, 17, 18, 25, 34, 39 और 55 तथा महिला आरक्षित 24, 31, 38 और 51, सामान्यक वर्ग के लिए 1, 3, 4, 6, 10, 11, 14, 19, 20, 22, 26, 30, 32, 33, 35, 36, 37, 40, 41, 42, 44, 48 और 49 तथा इसमें महिला आरक्षित 8, 9, 13, 28, 29, 43, 45, 46, 47, 52 तथा 54 नंबर वार्ड।