उदयपुर। महाराणा भूपाल चिकित्सालय के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज को राजकीय अधिकार में लेने की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सामने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
नर्सिंग छात्रसंघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि संभाग में एकमात्र राजकीय नर्सिंग कॉलेज है जिसमें संभाग भर से छात्र आते हैं। इस कॉलेज को राजकीय कोटे में लिया जाए ताकि छात्रों को राहत मिले। सुरेन्द्र ने बताया कि उन्होंने यह मांग पूर्व में कांग्रेस शासनकाल में भी उठाई थी। तब शहर विधायक और वर्तमान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सेवक गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि यह होना चाहिए, पता नहीं कांग्रेस सरकार क्यों नहीं कर रही है। अब जबकि सरकार भाजपा की है और कटारिया प्रभावी सेवक हैं फिर भी हमारी बात नहीं मानी जा रही है। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि धरना यथावत रहेगा और मुख्य सेवक के उदयपुर आने पर उनसे मुलाक़ात कर उनसे मांग की जाएगी।