उदयपुर। रोटरी क्लब ने वर्ष 2014-15 में विभिन्न आयामों के तहत किए जाने वाले सेवा कार्यो के लिए 40 लाख रूपयें का प्रस्तावित बजट पेश किया है।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि रोटरी बजाज भवन में आयोजित क्लब असेम्बली बैठक में विभिन्न निदेशकों ने आयामों के तहत किए जाने वाले सेवा कार्यो के लिए बजट पेश किया। जिसमें व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, विभिन्न चिकित्सा शिविरों तथा अनेक जनापयोगी सेवा कार्य शामिल है।
सामुदायिक सेवा निदेशक महेन्द्र टाया ने बताया कि सामुदायिक सेवा के तहत जनता के लिए किए जाने वाले सेवा कार्यो के लिए 21 लाख का, क्लब सेवा निदेशक डी.पी.धाकड़ ने 8 लाख 15 हजार, व्यावसायिक सेवा निदेशक वीपी राठी ने 3 लाख , न्यू जनरेशन कमेटी निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने 2 लाख 27 हजार, अन्तर्राष्ट्रीय सेवा निदेशक डीपी सोमानी की अनुपस्थिति में वीरेन्द्र सिरोया ने 6 लाख 2 हजार का प्रस्तावित बजट पेश किया।
सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया ने कहा कि किसी भी क्लब के संचालन के लिए बजट का उसका अहम भाग होता है और बजट के जरिये ही क्लब अपने सेवा कार्यो को सम्पन्न कर सकता है। रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन नक्षत्र तलेसरा ने कहा कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए बजट का होना जरूरी है। प्रारम्भ में सुरेन्द्र जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में क्लब सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग ने धन्यवाद दिया।