उदयपुर। सैफी बुरहानी हॉस्पीटल, एवं लायन्स क्लब लेकसिटी के साझे में आज शिक्षा भवन चौराहा स्थित सैफी बुराहनी हॉस्पीटल में आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 249 रोगियों की जांच कर उन्हें उपचार प्रदान किया गया।
लायन्स क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष आर.के.चतुर ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. बीएस बम्ब व लायन्स क्लब लेकसिटी की मेडीकल कमेटी के चेयरमैन व सैफी बुरहानी हॉस्पीटल के निदेशक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी ने बदन, घुटना, कमर दर्द, सायटिका, श्वांस, ह्दय डायबिटीज आदि रोगियों की जांच कर उन्हें उपचार प्रदान किया। लेकसिटी लायन्स क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन राजीव मेहता ने बताया कि क्लब द्वारा प्रतिमाह सैफी बुरहानी हॉस्पीटल के साझे में केन्सर, किडनी, न्यूरोलोजी, स्त्री रोग, शिशु रोग सहित जन्मजात रोगों के शिविर आयोजित कर पीडि़तों को राहत प्रदान की जाएगी।
सैफी बुरहानी हॉस्पीटल के प्रबन्ध निदेशक फखरूद्दीन चक्कीवाला ने बताया कि उपरोक्त रोगों में किए जाने वाले घुटना प्रत्यारोपण, पोलियो, डिस्क व कमर के ऑपरेशन निशुल्क किये जाएंगे जिसका खर्च सैफी हेल्थकेयर ट्रस्ट एवं लायन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा। इस अवसर पर लायन्स क्लब लेकसिटी के अनेक सदस्य उपस्थित थे।