उदयपुर। बप्पा रावल संस्थान द्वारा यहां निम्बार्क शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित समारोह में राज्यस्तरीय जनजाति क्षेत्र के 30 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि जनजाति विश्वतविद्यालय के कुलपति टीसी डामोर ने कहा कि जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों में अब शिक्षा के प्रति अलख जग रही है। उनमें भी शिक्षा हासिल करने का जज्बा जगा है। कभी इस क्षेत्र के निवासियों में निरक्षरों की संख्या अधिक हुआ करती थी लेकिन आज जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थी सिर्फ स्कूली शिक्षा ही नहीं वरन् कॉलेज स्तरीय शिक्षा हासिल कर मेडिकल व इंजिनियरिंग शिक्षा भी अर्जित कर रहे है। इन विद्यार्थियों द्वारा अर्जित की गई सफलता समाज को एक नई दिशा देगी।
मुख्य वक्ता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी शब्द समाज को तोडऩे वाला शब्द है। इन्हें आदिवासी की जगह वनवासी कहा जाना ज्यादा श्रेष्ठ है। आज हम अपने बच्चों के लिए ट्यूटर व ट्यूशन का इंतजाम कर उन्हें पंगु बना रहे है। इसे बदलना होगा। उन्हें स्वतंत्र शिक्षा देनी होगी।
अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी प्रतापराय चुघ ने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी यह समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। इस समाज को वनवासी कल्याण परिषद आगे लाने का प्रयास कर रहा है जो सराहनीय है। इस अवसर पर चुघ ने परिषद को सेवा कार्यों के लिए 11 हजार रूपए देने की घोषणा की। समारोह को विशिष्ठ अतिथि युवा उद्यमी पंकज दुगड़ ने भी संबोधित किया। ये मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित- राणा पूंजा छात्रावास के एमबीबीएस कर रहे रामलाल मीणा, व कन्हैयालाल मीणा तथा इंजिनियरिंग कर रहे हीरालाल डिण्डोर के अलावा कक्षा 12 वीं व 10 के मेधावी छात्रा-छात्राओं मीनाक्षी मीणा,प्रवीण कुमार भील, सोनू कुमारी गरासिया,दिनेश कुमार गरासिया, नरेश कुमार,रीया, राजेश कटारा, भूषण मीणा, याीतल मीणा, वंदना पोखरीया, हितेश कुमार, निशा अहारी, दुर्गेश मीणा, जसवन्त,अमृत मीणा पिंकी कुमार गरासिया सहित पाली, सिरोही, प्रतापगढ, खेरवाड़ा, डूंगरपुर,उदयपुर के 30 से अधिक विद्यार्थियों को अतिथियों ने तिलक लगाकर, उपरना ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पंकज दुुगड़ ने हीरालाल डिण्डोर को इंजिनियरिंग शिक्षा पूरी होने के पश्चात रोजगार देने की घोषणा की।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. परमेन्द्र दशोरा ने कहा कि संस्थान ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहा है जो आगे चलकर समाज में प्रकाश पुंज बनेंंगे। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे अपनी प्रतिभाओं को आगे ला कर राष्ट्र का गौरव बढ़ायें। इस अवसर संस्थानकी राधिका दीदी ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संचालन राजेश शर्मा ने किया। अंत में कैलाश यादव ने धन्यवाद दिया।