उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ‘उमंग’ के सदस्यों ने आज चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन तहसील के दांता गांव स्थित नानेशनगर में भ्रमण कर वहंा आचार्य श्री नानेश समता विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित सेवा कार्यो का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की।
उमंग के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा वहां शिक्ष-सेवा-साधना की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर न केवल बेराजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है वरन् निरक्षरों को साक्षर करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर जयपुर से आयें लाइपकोच डॉ. जी.सी.मेहता ने वरिष्ठ नागरिकों को ज्ञानवर्धन एवं प्रेरक जानकारीदी। ट्रस्ट के सलाहकार गजेन्द्र कुमार बोहरा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं उत्थान हेतु पिछले कई वर्षो से प्रयत्नशील डॉ. सुन्दरलाल दक का ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें शॉल, स्मृतिचन्ह एवं प्रशस्ति पत्र किया गया।
पौधरोपण : वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ‘उमंग’ के सदस्यों ने कपासन तहसील के दंाता गांव के नानेश नगर में आचार्य श्री नानेश समता विकास ट्रस्ट के साझे में 109 पौधे लगाकर पौधरोपण किया। ट्रस्ट के जनसम्पर्क अधिकारी मदन चण्डालिया ने बताया कि इस अवसर पर उमंग के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक, सम्पतलाल बोरदिया, ओपी मेहता, सीएस मुणोत सहित उमंग के अनेक सदस्यों ने नानेश नगर परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधरोपण किया। सभी सदस्यों का ट्रस्ट के महाप्रबन्धक प्रवीण टांक द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उमंग के सदस्यों ने शीघ्र ही इसी परसिर में 250 पौधे और लगाने का संकल्प लिया। ट्रस्ट के सलाहकार गजेन्द्र कुमार बोहरा ने ट्रस्ट द्वारा संचालित नैत्र चिकित्सालय, व्यसन मुक्ति केन्द्र, ग्राम सेवा संस्थान के बारें में विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक सेाहनलाल अग्रवाल,साधना केन्द्र प्रभारी डॉ. एसएन शर्मा, जयपुर के डॉ. जीएस मेहता, भीलवाड़ा के विनेाद जैन, ग्राम सेवा संस्थान प्रभारी कन्हैयालाल शर्मा, व्यसन मुक्ति केन्द्र प्रभारी आरएस भाटी, एमके भट्ट, व छगनलाल जाट उपस्थित थे।