उदयपुर। गुलाबबाग में बच्चों की चल रही रेलगाड़ी सोमवार को अचानक पलट गई। हादसे में एक के घायल होने की जानकारी मिली है वहीं शहर कांग्रेस ने इसके लिए विधायक एवं नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए महापौर से इस्तीफे की मांग की।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में गुलाबबाग में चलने वाली बच्चों की रेलगाड़ी यकायक बीच रास्ते पलट गई। पटरियां कमजोर होने के कारण हालांकि स्पीकड तेज नहीं थी इसलिए छोटी मोटी चोट को छोड़कर एक व्युक्ति घायल हो गया। उल्लेकखनीय है कि गुलाबबाग रेल का ठेका भाजपा नेता आरजी वार्ष्णे य के पास है। प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद्र वैष्णव जिला महामंत्री राजेश जैन आदि ने हादसे पर चिंता जताते हुए कहा कि कटारिया ने 20 वर्षों से अपने चहेतों को ही गुलाब बाग की रेलगाड़ी का ठेका दिलवाया और मरम्मत के नाम पर ठेकेदार भी सुध नहीं लेता। केबिनेट बैठक के दौरान हादसा जागरूकता की पोल खोलता है।