उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने कॉलेज को राजकीय कोष में लेने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के तहत सोमवार को कॉलेज के बाहर ही आमरण अनशन शुरू करते हुए सरकार को सद्बुद्धि की प्रार्थना की।
इससे पहले कल शाम हुए चिकित्सा सेवक राजेन्द्र राठौड़ से मुलाकात पर भी राजेन्द्र राठौड़ ने छात्रों को आश्वासन भी दिया कि कि वे जल्द इस पर कार्रवाई करेंगेें लेकिन छात्र नहीं माने। इनका कहना था कि हमारी मांग कई सालों से लम्बित है। सरकारें बदल जाती है लेकिन मांग कोई नहीं सुनता। छात्रों ने राठौड़ को बताया कि चार साल के कोर्स के दौरान छात्रों से फीस के रूप में भारी-भररकम राशि वसूली जा चुकी है। इसके बावजूद कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। कॉलेज भवन का निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया है। दोपहर बाद अनशनरत छात्रों का मुख्य सेवक वसुंधरा राजे से मिलकर अपनी मांग रखने का कार्यक्रम है।