आईसीडब्ल्यूएफ सम्मेलन संपन्न
जगमंदिर एवं माणक चौक सर्वश्रेष्ठ वैवाहिक समारोह स्थल
उदयपुर। विश्व के प्रसिद्ध वैवाहिक समारोह स्थलों में उदयपुर के जगमंदिर आईलेण्ड पैलेस तथा सिटी पैलेस स्थित माणक चौक को स्वर्ण श्रेणी से नवाजा गया है। इसके अतिरिक्त सिटी पैलेस स्थित शिव निवास पैलेस होटल एवं फतहप्रकाश पैलेस होटल को सर्वश्रेष्ठ वेडिंग होटल का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्राप्त किए।
हाल ही में 21 से 23 अगस्त तक गोवा में होटल ग्रेण्ड हेयात में आयोजित द्वितीय इंटरनेशनल कंवेंशन ऑफ वेडिंग फर्टेनिटी (बिरादरी) के सम्मेलन में उपरोक्त पुरस्कारों की घोषणा की गई। आईसीडब्ल्यूएफ द्वारा वर्ष 2014 के लिए आयोजित किए गए विश्व स्तर के इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विश्व के 140 से अधिक होटलों एवं वेडिंग इवेंटमेंट कंपनियों ने भाग लिया। इसमें सर्वश्रेष्ठ वैवाहिक स्थलों में जगमंदिर आईलेण्ड पैलेस एवं सिटी पैलेस स्थित माणक चौक को स्वर्ण तथा रजत श्रेणी प्राप्त हुई। आईसीडब्ल्यूएफ एवं इवेंट एण्ड इंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (ईमा) के तत्वावधान में आयोजित पुरस्कारों को ग्रेट इंडियन वेडिंग अवार्ड (जीवा) का शीर्षक दिया गया।
इसी क्रम में सर्वश्रेष्ठ वेडिंग होटल का पुरस्कार सिटी पैलेस स्थित शिव निवास पैलेस तथा फतहप्रकाश पैलेस होटल को प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार आईसीडब्ल्यूएफ के सिंगापुर के जोनाथन गोह एवं अमित मेहरा ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ तथा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के जनरल मैनेजर सेल्स दशरथ सिंह राठौड़ को प्रदान किए। सम्मेलन के इंटरेक्शन सेक्शन में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने हेमंत ओबेराय, रितु डालमिया एवं राखी जैन से विश्व तथा भारत में वैवाहिक समारोह के आयोजनों के विषय में चर्चा की।