सूरजपोल से सेवाश्रम तक रहा पुलिस का पहरा, आरसीए के बाहर वकीलों का जोरदार प्रदर्शन, चौराहों पर जलाए टायर, वाहन रोककर किया प्रदर्शन
उदयपुर। बंद शहर में सोमवार को यहां केबिनेट की बैठक हुई। हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर आरसीए के बाहर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया, वहीं अंदर बैठक चलती रही। वकीलों द्वारा आहूत उदयपुर बंद सफल रहा। उदयपुर बंद का सामाजिक, राजनैतिक व गैर-राजनीतिक संगठनों ने भी समर्थन किया।
आज सुबह वकीलों के साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की अलग-अलग टीमें शहर के चारों तरफ स्थित चौराहों पर पहुंची, जहां टायर जलाए गए, नारेबाजी की गई और टू व्हीलर खड़े करके रास्ते जाम कर दिए। कल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया, लेकिन वकीलों ने इनकार कर दिया। आज सुबह एसपी अजयपाल लांबा जब वकीलों के पास मुख्यमंत्री का संदेशा लेकर पहुंचे तो वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने गया, जहां उन्हें कहा गया कि विधि विशेषज्ञों से राय लेकर विचार किया जाएगा।
इसके बाद अधिवक्ताेओं ने हाईकोर्ट बैंच की मांग फिलहाल तो छोड़ दी लेकिन न्या्यिक कार्यों का बहिष्काधर मंगलवार से जयपुर में अधिवक्तामओं के समर्थन में जारी रहेगा। शहर के फतहपुरा, मल्लातलाई, पारस चौराहा, देहलीगेट, ठोकर सहित अन्य चौराहों पर सुबह से वकीलों की टीमें अन्य संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में डंडे लेकर तैनात हो गई। फतहपुरा चौराहे पर आने जाने वाले बड़े वाहनों, राजस्थान रोडवेज की बसों, निजी ट्रेवल्स की बसें, टेम्पो आदि की आवाजाही रोक दी गई। चौराहे के चारों तरफ वाहन खड़े करके रास्ता जाम कर दिया गया। टायर जलाकर 12 बजे तक प्रदर्शन किया गया। पारस चौराहे पर भी सुबह आठ बजे से ही बाहर से आने वाली बसों को रोक कर प्रदर्शन किया गया। मल्लातलाई चौराहे पर भी वकीलों के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बंद को सफल बनाने के लिए प्रदर्शन किया।
अधिकारियों और मंत्रियों का घेराव
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों वकील सुबह देहलीगेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे, जहां वाहनों को चौराहा क्रॉस नहीं करने दिया गया। मंत्रिमंडल की बैठक में जाने के लिए वहां पहुंचे शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ की गाड़ी को भी वकीलों ने घेर लिया। बार अध्यक्ष भरत जोशी गाड़ी के आगे आ गए और उन्हें उतरकर मांग सुनने पर विवश कर दिया। सराफ ने आश्वासन दिया कि वे उनकी बात आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में रखेंगे।
आज सुबह 11 बजे उदयपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रतनसिंह राव, रमेश नंदवाना, शांतिलाल पामेचा सहित पांच अधिवक्ता की एक कमेटी मुख्य सेवक से चर्चा करने पहुंची, जहां केबिनेट बैठक से पूर्व वार्ता हुई, जिसमें मुख्य सेवक ने आश्वासन दिया।
केबिनेट रोकने के लिए प्रदर्शन : बार के सभी अधिवक्ता दुर्गानर्सरी रोड स्थित सुखाडिय़ा समाधि पर 12.30 बजे एकत्र हुए, जिन्होंने डेढ़ बजे करीब मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही केबिनेट की फीडबैक बैठक को निरस्त करवाने पहुंचे जहां उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस और अधिवक्ता्ओं के बीच हाथापाई भी हुई। पुलिस ने अधिवक्ताहओं को बस में बिठाकर अन्यखत्र रवाना किया जहां उन्हेंथ छोड़ दिया गया।
महिला अधिवक्ता भी मोर्चे पर : बंद के दौरान प्रदर्शन में और वाहनों की आवाजाही को रोकने में महिला अधिवक्ताओं ने भी अपना पूरा जोश दिखाया। दिनभर हाथों में डंडा लेकर प्रदर्शन करती रही। कई महिला अधिवक्ता जीप में शहर के विभिन्न बाजारों पर चक्कर लगाकर बंद सफल बनाने तथा हाईकोर्ट की मांग के नारे लगाती रही।