केबल से बनाया फांसी का फंदा, दो आरोपी नामजद
उदयपुर। अंबामाता क्षेत्र के रामगिरी स्थित निर्माणधीन अपार्टमेंट में धमकी से परेशान एक युवक ने कल शाम बिजली की केबल से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें एक युवती व युवक द्वारा उसे परेशान करने और धमकियां देने की बात सामने आई।
पुलिस ने दोनों को नामजद करके तलाश शुरू कर दी है। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार पुलां निवासी नरेंद्रपुरी पुत्र हुकमपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार को रामगिरी स्थित सुंदरम् अपाटमेंट में गया था, जहां फ्लैट नंबर १०४ में खेरवाड़ा निवासी गणेश (२२) पुत्र देवीलाल का शव बिजली की केबल से बने फंदे में लटका हुआ था। नरेंद्र पुरी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और शव को नीचे उतारा। शव को एमबी हॉस्पीटल के मुर्दाघर में रखवाया, जहां आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
यह लिखा है नोट में : गणेश ने आत्महत्या से पूर्व लिखे सुसाइड नोट में संगीता व मुकेश नामक युवती-युवक का उल्लेख किया है। सुसाइड नोट में बताया गया है कि दोनों आरोपी उसे फोन पर धमकियां देते हैं और रुपयों की मांग करते हुए। रुपए नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकियां देते हैं। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। हालांकि सुसाइड नोट में उसने कुछ नहीं लिखा है। यह भी उल्लेख नहीं किया कि किस कारण से उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था।