उदयपुर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्राविका संघ की ओर से श्रमण संघ महामंत्री सौभाग्य मुनि की पावन निश्रा में भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर भक्ति गीत स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। इसमें त्रिशला ग्रुप विजयी रहा।
महामंत्री आशा कोठारी ने बताया कि समारोह में महापौर रजनी डांगी ने सभी को शुभ संदेश दिया। कुण्डलपुर में बधाई पर सभी भाव विभोर हो उठे। संघ अध्यक्ष शिवा सिंघवी, कोषाध्यक्ष नीता छाजेड़, सुनीता चण्डालिया, सुनंदा बाफना, पुष्पा सुराणा, पुष्पा मोदी, आजाद मारू, आजाद सेठिया आदि सदस्याओं ने सक्रिय सहयोग दिया। समारोह के बाद प्रभावना वितरित की गई।