कल गणेश चतुर्थी
उदयपुर। गणेशोत्सव को लेकर शहर में तैयारियां चरम पर है। गली-मोहल्लों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, वहीं मंदिरों में आकर्षक सजावट की जा रही है। कल से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम शुरू हो जाएगी। यह धूम शुरू होने में अब एक दिन ही शेष है। गणेशोत्सव को लेकर गणेश मंडलों में उत्साह नजर रहा है और तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
सजी गणेश प्रतिमाएं : बाजार में भगवान गणेश की प्रतिमाएं सज चुकी है, जो गणेश चतुर्थी पर स्थापित की जाएगी। प्रतिमाएं बनाने में कलाकार जुटे हुए हैं। गणेश मंडलों द्वारा प्रतिमाएं खरीदी जा रही है, जो स्थापना के लिए ऑटो और लॉरी से पांडालों तक पहुंचाई जा रही है। कई युवा उदयपुर शहर से मूर्तियां ले जाकर गांवों में भी स्थापित कर रहे हैं।
इको फ्रेडली गणेश प्रतिमा : पर्यावरण और जल प्रदूषण से बचाने के लिए इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाई जा रही है। मिट्टी और घास-फूस से बनी गणेश प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। पिछले एक माह से कलाकार मूर्तियां बनाने में जुटे हुए हैं। मिट्टी की मूर्ति से जहां जल प्रदूषण से बचाव होगा। इससे झीलों का पानी भी दूषित नहीं होगा।
स्थापना व पूजन के शुभ मुहूर्त : 29 अगस्त को श्रीगणेश स्थापना व पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 12.15 से 01.04 तक रहेगा। इसके अलावा अन्य मुहूर्त इस प्रकार हैं-
सुबह 06.27 बजे से 08.00 बजे तक-चर
सुबह 8.00 बजे से 09.33 बजे तक-लाभ
सुबह 09.33 बजे से 11.06 बजे तक-अमृत
दोपहर 12.39 बजे से 02.13 बजे तक-शुभ
शाम 05.19 बजे से 06.52 बजे तक-चर