उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी ने विद्याभवन पोलीटेक्नीक संस्था में विभिन्न किस्मों के 151 पौधे लगाएं एवं 178 बच्चों के दांतो का परीक्षण करवाया।
क्लब अध्यक्ष आर.के.चतुर ने बताया कि इस अवसर पर क्लब द्वारा हाथ में लिये गये सघन वृक्षारोपण के तहत क्लब सदस्यों ने संस्था के प्रिन्सीपल अनिल मेहता के सहयोग से 151 पौधे लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। पौधरोपण के साथ क्लब ने पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के चिकित्सकों के सहयोग से विद्यालय के बच्चों व क्षेत्र की महिलाओं के लिए नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने बच्चों के दंातो का परीक्षण कर बच्चों को दंातो की नियमित सफाई न करने से होने वाली बीमारियों के बारें में बताया। इस अवसर पर सचिव अशोक जैन,जोन चेयरमेन के.एस.भण्डारी,लेकसिटी लायन्स क्लब ट्रस्ट चेयरमेन राजीव मेहता,संयोजक मोतीसिंह खमसेरा, जे. एस. पोखरना,दीपक हिंगड़,आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग दिया।