हिमांशु चौधरी केन्द्रीय छात्रसंघ निर्वाचित
उदयपुर। सुखाडि़या विश्व विद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघ अध्य क्ष पद पर कड़े मुकाबले में एबीवीपी छोड़कर एनएसयूआई में आए हिमांशु चौधरी ने एबीवीपी के ही देवेन्द्रसिंह चुण्डावत को 920 वोटों से हरा दिया। जीत के दावे करने वाली छात्र संघर्ष समिति के कुणाल कुमावत तीसरे स्थांन पर रहे।
सत्ता के नशे में चूर भाजपा के अग्रिम संगठन एबीवीपी को इन्हींं के बागी प्रत्याोशी ने मात दे दी। जानकारों के अनुसार हिमांशु ने वर्ष भर मेहनत की और छात्रों के बीच रहकर अपनी जगह बनाई। एबीवीपी ने उन्हेंे पहले आश्वामसन भी दिया लेकिन कतिपय भाजपा नेताओं के इशारे पर बाद में हिमांशु के बजाय देवेन्द्रसिंह चुंडावत को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इससे नाराज हिमांशु ने नामांकन से एक दिन पूर्व ही एनएसयूआई ज्वाइन कर वहां से प्रत्याशी का टिकट हासिल कर अपनी जीत दर्ज की। लगातार तीन-चार सालों से जीत को तरस रही एनएसयूआई को इस बार सफलता मिल गई।
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के गजेन्द्रासिंह रावल ने एनएसयूआई के हरिओम मीणा को हराया वहीं संयुक्त सचिव पर एनएसयूआई की भावना मेघवाल ने एबीवीपी की इति मीणा को हराया। महासचिव पद पर सिद्धार्थ सोनी विजयी रहे। कला महाविद्यालय में मोहित नायक तथा विज्ञान महाविद्यालय में योगेश मनात अध्यक्ष पद पर विजयी रहे। प्रत्याशियों को जनजाति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मानसिंह निनामा तथा रवि भावा का समर्थन रहा।
एमपीयूएटी केंद्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर राहुल लेघा, महासचिव भरत आमेटा, रूपल भार्गव संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष के पद पर विजयी रहे।
ऋषभदेव स्थित जेआर शर्मा महाविद्यालय में हुए चुनाव में संजय कुमार मीणा विजयी रहे। संजय ने अध्य क्ष पद पर सीधे मुकाबले में कैलाश मीणा को 76 मतों से हराया। कुल 275 में से संजय को 173 तथा कैलाश को 97 मत प्राप्त हुए। 5 मत निरस्त हुए। उपाध्यक्ष प्रभुलाल मीणा, महासचिव मुकेश कलासुआ, संयुक्त सचिव रवि मीणा निर्वाचित घोषित किए गए।