उदयपुर। रोटरी क्लब द्वारा मल्लातलाई स्थित सेवा भारती में संवेदना ट्रस्ट इलाहाबाद के सहयोग से आयोजित सेरेब्रल पाल्सी व बाल अस्थि रोग चिकित्सा शिविर में 77 सेरेब्रल पाल्सीे बच्चों की प्रख्यात रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके जैन ने जांच की। उद्घाटन पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने शिविर का उद्घाटन किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि शिविर में आने वाले बाल रोगियों को चिकित्सक डॉ. जैन ने उन्हें कसरत बतायी व उन्हें उचित खानपान की सलाह दी। साथ ही प्रत्येक रोगी का रिकॉर्ड तैयार किया गया जो बराबर चिकित्सक की निगरानी में रहेगा। डॉ. जैन इलाहाबाद से रोगियों की जांच के लिए समय-समय पर उदयपुर आते रहेंगे। इस अवसर पर सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, गजेन्द्र जोधावत, सेवा भारती के संचालक यशवन्त पालीवाल सहित चिकित्सक के अन्य चिकित्सक सहित स्टॉफ उपिस्थत था।