उदयपुर। शहर के प्रख्यांत रंगकर्मी हेमंत पंड्या दादू की स्मृति में नादब्रह्म की ओर से प्रतिवर्ष होने वाला कार्यक्रम रंगांजलि इस बार 6 सितम्बर को सुखाडि़या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में होगा। इसके तहत शहर के प्रख्यात रंगकर्मी शिवराज सोनवाल निर्देशित कोर्ट मार्शल का मंचन किया जाएगा।
आज यहां पत्रकारों से बातचीत में सोनवाल ने बताया कि इस वर्ष रंगांजलि का सातवां आयोजन है। अब तक इसमें दादू लिखित मन मरीचिका, शब्दबीज, मुगलों ने सल्तनत बख्श दी, रोटी का जाल, हवालात, सावधान, हम आत्महत्या करते हैं, मां मुझे टैगोर बना दे, कोर्ट मार्शल आदि का मंचन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि नगर में रंगकर्मियों के आंदोलन को नादब्रह्म ने जीवित रखा है। इसकी स्थापना कला की विधाओं के माध्य्म से ऐसा मंच तैयार करने के लिए की गई है जहां से नई प्रतिभाओं को उचित मौका मिल सके।
इस वर्ष रंगांजलि के आयोजन में सुखाडि़या विश्वविद्यालय का सहयोग मिला है जिसके अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है। स्वदेश दीपक लिखित एवं सोनवाल निर्देशित कोर्ट मार्शल की यह तीसरी प्रस्तुति है। इसमें मंच सज्जा व परिकल्पना हेमंत मेनारिया व महेश आमेटा की है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विश्वजीत पानेरी, प्रकोष्ठ की डिप्टी चेयरपर्सन डॉ. कुमुदिनी चांवरिया भी मौजूद थे।