बीमा सप्ताह में स्थापना के 58 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में
उदयपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना के 58 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सबसिटी सेंटर स्थित मण्डल कार्यालय की ओर से बीमा सप्ताह का आयोजन हो रहा है। एक सितम्बर से शुरू हुए इस सप्ताह के दौरान विविध आयोजन होंगे।
पत्रकारों से बातचीत में मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक बीएस शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों, ग्राहकों, अभिकर्ताओं, असहाय व्यक्तियों तथा आमजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियां होंगे। इस दौरान उदयपुर शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में होने वाली गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्रों के बालिका विद्यालयों में सुविधाघर बनवाना, ‘अभिकर्ता भर्ती’ हेतु विशेष शिविर लगाकर रोजगार के अवसर सुलभ कराना, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बस्ते उपलब्ध करवाना, विद्यार्थियों के बैठने के लिये दरी-पट्टी उपलब्ध करवाना, ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ चैकअप कैम्प आयोजित करना, सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट करना, वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की सुविधा के लिए तथा स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए आवश्यैक वस्तुएं उपलब्ध करवाना, वृद्धाश्रम स्थित लाइब्रेरी हेतु पुस्तकें देना, अनाथालयों में चपाती बनाने की मषीन देना, अंध विद्यालय में लोहे के पलंग मय बिस्तर उपलब्ध करवाना, मानव सेवा समिति में निराश्रितों को भोजन उपलब्ध करवाना, बालिका विद्यालय में पंखे लगवाना आदि प्रमुख हैं।
विपणन प्रबंधक एएल जीनगर ने बताया कि सप्ताह का समापन एक रंगारंग ‘सांस्कृतिक संध्या’ से होगा। विद्यार्थियों तथा लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी तथा निगमकर्मियों एवं उनके बच्चों के लिये विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं होगी। समापन समारोह में बीमा सप्ताह की विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले निगम कर्मियों के बच्चों को विषेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
प्रबंधक (सेल्स) एमएल सोनी ने बताया कि निगम ने हाल ही में तीन नई बीमा योजनायें जारी की हैं। जीवन रक्षक बीमा योजना न्यूनतम बीमाधन 75 हजार रुपए है। यह न्यून राशि हमारी ग्रामीण क्षेत्र की विशेष आवश्य कताओं को पूरा कर रही है। वरिष्ठजनों की पेंशन आवश्य कताओं की पूर्ति के लिये 9.38 प्रतिषत के बेहतरीन वार्षिक रिटर्न के साथ वरिष्ठ पेंषन बीमा योजना उपलब्ध है। वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 15 अगस्त से जारी की गर्इ्र है। नई एकल प्रीमियम मनी बैक योजना जीवन शगुन भी आकर्षक लाभों के साथ 90 दिनों की सीमित अवधि के लिये 01 सितम्बर से शुरू की गई है। पत्रकार वार्ता में एम आर कोठारी, आर मंत्री भी मौजूद थे।