उदयपुर। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान ने कल उमरड़ा स्थित एसएस इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना आठंवा स्थापना वर्ष धूमधाम से मनाया।
संस्थापक महासचिव भंवर सेठ ने वर्ष 2007 से लेकर अब तक वरिष्ठ नगारिकों के हित में किए गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और इन आठ वर्षों में सदस्यों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने बताया कि गत आठ वर्षों में संस्थान वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए किये गये संघर्ष का हिस्सा बना। संस्थान ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुए समय-समय मेडिकल कैम्प आयोजित कर उन्हें राहत प्रदान करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर वन भ्रमण व सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा पहचानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभा पहचानो प्रतियोगिता में भंवरसिंह राठौड़, मोहिन साधवानी एवं नीलू जवेरीया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। सांस्कृतिक एंव साहित्यिक कार्यक्रम में प्रेमप्यारी भटनागर जीवनसिंह मेहता, सुरेश कटारिया कूकड़ा, प्रो. बीएल वर्मा सहित अनेक सदस्यों ने प्रस्तुतियां दी। प्रारम्भ में मनमोहनसिंह राठौड़ एवं सरूपरिया का उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। अंत में अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा ने धन्यवाद दिया।