उदयपुर। भूपालपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी डांगियों का गुड़ा निवासी किशनलाल पुत्र अमरा डांगी को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद वापस न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने धोखाधड़ी कर ली राशि को खाने-पीने व मौज मस्ती में उड़ा दी। खटीकवाड़ा निवासी ओमप्रकाश खटीक ने रिपोर्ट दी थी कि कुछ समय पूर्व आरोपी किशन लाल पुत्र अमरा डांगी ने थूर गांव स्थित उसकी जमीन ओमप्रकाश को बेची थी, लेकिन उसी के एक माह बाद आरोपी ने उसी जमीन को प्रकाश डांगी नाम के एक व्यक्ति को दो लाख रुपए में बेच दी। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी के गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।