फतहसागर किनारे बनाए जा रहे व्यू प्वाइंट का काम रोका, व्यू प्वाइंट का काम अगले आदेश बंद
उदयपुर। कुछ लोग समूह बनाकर शहर की बेशकीमती जमीनों को धाॢमक आयोजनों और मंदिरों के नाम पर हथियाना चाहते हैं। सार्वजनिक जमीनों को हड़पने के लिए सरेआम गुंडागर्दी की जा रही है और प्रशासन भी इन लोगों के प्रभाव में नतमस्तक नजर आ रहा है।
आज हद तो उस समय हो गई, जब खूबसूरत झील फतहसागर के किनारे यूआईटी द्वारा बनवाए जा रहे व्यू प्वाइंट का काम बंद करवाने कुछ लोग समूह बनाकर पहुंच गए। इन लोगों का कहना था कि उक्त जमीन उनके धार्मिक और सामाजिक कामों के लिए हैं, जहां पर व्यू प्वाइंट नहीं बनवाया जा सकता। इन लोगों ने इतना बवाल मचाया कि यूआईटी अधिकारी भी पीछे हट गए और ठेकेदार को अगले आदेश तक काम रोकने का आदेश दे दिया।
राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना (एनएलसीपी) के तहत फतहसागर झील किनारे देवाली छोर पर यूआईटी द्वारा व्यू प्वाइंट बनाया जा रहा है, ताकि पर्यटक और शहरवासी वहां बैठकर झील के नैसॢगक सौंदर्य को निहार सकें, लेकिन देवाली के कुछ लोगों को यह विकास कार्य नागवार गुजरा, जो आज सुबह वहां पहुंचे और यह कहते हुए काम रुकवा दिया कि उक्त स्थान उनके धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए आरक्षित है। वहां काम कर रहे ठेकेदार ने जब इनकार किया तो इन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ठेकेदार ने यूआईटी अधिकारियों को जानकारी दी जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंच लोगों से समझाइश के बजाए सीधे ही कथित क्रधार्मिक मामलेञ्ज में आकर ठेकेदार को काम रोकने के निर्देश दे दिए। यही नहीं, हिदायत भी दे दी कि अगले आदेश तक काम शुरू नहीं किया जाए।
वर्जन…
ऐसे किसी भी प्रेशर में प्रशासन नहीं आने वाला है। शहर के विकास के साथ कोई समझौता नहीं होगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और फतहसागर झील किनारे व्यू प्वाइंट बनाने का काम शुरू कराने के लिए यूआईटी अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।
– आशुतोष पेंढणेकर, जिला कलेक्टर