आरोपियों से दो पिस्टल बरामद, स्पेशल टीम में की कार्रवाई
उदयपुर। पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार देर रात गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में डकैती की नीयत से घूमते सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपियों ने दो पिस्टल सहित पांच जिन्दा कारतूस भी बरामद किए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्पेशल टीम को सूचना मिली कि गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र स्थित एक खाली प्लॉट पर कुछ युवक डकैती की योजना बना रहे हैं जिस पर स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार सिलावटवाड़ी निवासी सलाउद्दीन उर्फ पायलेट, सलूम्बर निवासी गमेरसिंह, खेरवाड़ा निवासी महेश मीणा, माली कॉलोनी निवासी बलवंतसिंह, भरतपुर निवासी बिट्टू सेन सहित दो अन्य को गिरफ्तार कर दो पिस्टल, पांच कारतूस व चाकू बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी शहर में डकैती की योजना थी। स्पेशल टीम ने आरोपियों को गोवर्धन विलास थाने के सुपुर्द कर दिया है। आरोपियों से और भी वारदातें खुलने की संभावना है। पुलिस पूछताछ कर रही है।