राजस्थान सरकार के आमंत्रण की प्रतीक्षा
उदयपुर। मुबंई में 6000 छोटे एवं 800 बड़े प्रोडक्षन हाऊस उदयपुर में फिल्मसिटी खोलने हेतु निवेश करने के लिए तत्पर है बशर्ते राजस्थान सरकार उन्हें निवेश करने के लिए आमंत्रित करें।
यह बात बताई उदयपुर के रंगकर्मी अनिल मेहता ने जब वे अपने साथियों के साथ मुंबई में प्रोडक्शकन हाउस के समक्ष उदयपुर में फिल्मसिटी की संभावनाओं को तलाश रहे थे। बॉलीवुड मंड बनने वाली विज्ञापन फिल्मों एवं अन्य प्रकार फिल्मों में से हर तीसरी फिल्म में राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाई देती है। मेहता ने बताया कि उदयपुर में फिल्मसिटी खुलने पर राजस्थान सरकार को सालाना औसतन 500 करोड़ का राजस्व मिलने की उम्मीद रहेगी। इतना राजस्व देने वाली इस फिल्मसिटी को खोलने के लिए मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत प्रयास करने चाहिये। उन्होनें बताया कि बॉलीवुड के हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसन्द अब राजस्थान बनता जा रहा है। जिस प्रकार प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी जापान जाकर भारत में तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे राजस्थान में निवेश करने के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रहे है ठीक उसी प्रकार राजे को बॉलीवुड को उदयपुर में फिल्म्सिटी खोलने के लिए आमंत्रित करना चाहिये।
रिदम का सम्मान- उदयपुर में चल रहे फिल्मोत्सव में एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म कंचे पोस्टकार्ड के माध्यम से उदयपुर की बेहतर छवि को देश के सामने प्रस्तुत करने के लिए रेड कारपेट इवेन्ट कम्पनी की ओर से रिदम जानवे एंव कास्ट एण्ड क्रू का सम्मान किया जाएगा।