अभिनेत्री मंदिरा ठाकुर एवं शेरॉन की उपस्थिति ने बच्चों को किया उत्साहित
उदयपुर। नन्हें-नन्हें कदम और बलखाती कमर के साथ देश के ख्यातिप्राप्त डिजायनरों द्वारा तैयार किये गये परिधान पहनकर रजवाडी, इण्डो-वेस्टर्न,फ्रूट एवं गोन थीम पर जब रेम्प पर कैट वॉक किया तो वहां उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली।
अवसर था कंकू इवेन्ट्स कम्पनी द्वारा शहर में प्रथम बार सरदारपुरा स्थित होटल गोल्डन टुलिप में आयोजित इण्डियाज किड्स फैशन शो वीकेण्ड-2014 का, जिसमें दिल्ली, पानीपत, जयपुर व उदयपुर के 3 से 13 वर्ष की उम्र के 37 बच्चों ने भाग लिया। शो में बच्चों के लिए पांच राउण्ड रखे गण् जिनमें ट्रेडिशनल थीम ऑफ रजवाड़ा, इण्डो-वेस्टर्न, फू्रट,गोवा पर आधारित गोन थीम एवं अंत में ग्राण्ड फिनाले राउण्ड आयोजित किया गया। ग्राण्ड फिनाले में बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए उनके के साथ अभिनेत्री मंदिरा ठाकुर एवं शेरॉन ने भी कैट वॉक किया।
प्रतिभागी बच्चों ने हर थीम के अनुरूप देश के ख्यातिप्राप्त डिजायनरों शुभि त्यागी, अंशि शर्मा, डॉ. अनिता सिंघी एवं साहेब आलम द्वारा तैयार परिधान पहनकर कैट वॉक किया। 2 दिनों से कोरियोग्राफर दीपक तलरेजा के निर्देशन में बच्चों ने रेम्प पर कैट वॉक करने का प्रशिक्षण लिया।
कंकू इवेण्ट्स कम्पनी के राकेश सेन ने बताया कि बच्चों को हतोत्साहित नहीं करने के उद्देश्य उनके बीच किसी प्रकार की प्रतियोगिता नहीं रखी गयी। निकट भविष्य में कंकू इवेण्ट्स द्वारा जनमानस के दिलों पर छाप छोडऩे वाले और कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। कैलाश चौधरी ने बताया कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बचपन से ही बाहर निकालने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया गया। आयोजक कुशालसिंह ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर रजनी डांगी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सोजतिया ज्वैलर्स महेन्द्र सोजतिया, पेसिफिक विश्वविद्यालय के निदेशक राहुल अग्रवाल, ओरियंटल पैलेस की निदेशक श्रद्धा गट्टानी, शशि शर्मा, सुरभि पंवार, एनआईसीसी की डॉ. स्वीटी छाबड़ा बतौर विशिष्टा अतिथि मौजूद थी। अतिथियों ने बच्चों की कला को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजन किये जाने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन टीवी एंकर प्रदीप पाडे ने किया।