एयरपोर्ट पर दस्तावेज के आरोप में काट चुका है जेल
उदयपुर। शहर के स्वरूप सागर से मछलियों का शिकार बंटवारे के दौरान आपस में कहासुनी पर युवक के अपने साथी पर फायर करने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
बताया गया कि गिरफ्तार एक आरोपी सिलावटवाड़ी निवासी गुलाम दस्तगीर लंबे समय पहले तिहाड़ जेल में पांच साल की सजा काट चुका है। दस्तगीर पूर्व में पाकिस्तान का जासूस होने के आरोप में सजा भी काट चुका है। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पूर्व दस्तगीर ने दिल्ली के एयरपोर्ट पर फर्जी दस्तावेज की हेराफेरी में गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान उसके पाकिस्तान से संबंध होना सामने आया। दस्तावेज की हेराफेरी के मामले में आरोपी को पांच साल तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था। पुलिस आज दोनों आरोपियों के न्यायालय में पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर बारिश के दौरान नहर में चल रहे पानी के कुछ युवक मछलियों का शिकार कर रहे थे। शिकार के बाद सभी आपस में उसके बंटवारा करते समय आपस में झगड़ गए। झगड़े के दौरान युवक ने पिस्टल निकाल पर फायर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सिलावटवाड़ी निवासी गुलाम दस्तगीर और उसके भाई जैनुल आबेदिन को गिरफ्तार किया जिससे पुलिस ने एक से देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस तो दूसरे से चाकू बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गुलाम पर हत्या का प्रयास, जानलेवा हमला, मारपीट के 9 मामले हैं तो जैनुल पर भी 6 मामले दर्ज हैं।