उदयपुर। नगर निगम की ओर से प्रतिवर्ष लगने वाला दीपावली मेला 14 से 23 अक्टूबर तक निगम परिसर में होगा। यह निर्णय गुरुवार को निगम की सांस्कृतिक समिति की बैठक में लिया गया।
समिति अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि महापौर रजनी डांगी के सानिध्य में हुई बैठक में दस दिन तक चलने वाले इस मेले के कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया गया। शर्मा ने बताया कि मेले के प्रथम दो दिन स्थानीय प्रतिभाएं कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इन दो दिनों में पन्द्रह तारीख स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिये होगी। 16 अक्टूबर को स्टार सिंगर नाइट, 17 को बालीवुड नाइट, 18 को कवि सम्मेलन, 19 को लिटिल चैम्प व लाफ्टर नाइट तथा 20 को पंजाबी नाईट कार्यक्रम होंगे। 21 व 22 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे, लेकिन मेला विधिवत रहेगा। मेले का समापन 23 अक्टूबर की संध्या आतिशबाजी के साथ होगा ।
बैठक में समिति सदस्य दुर्गेश शर्मा, धनपाल स्वामी, राखी माली, राकेश खोखावत, मुस्लिम अली बन्दूकवाला, मिनाक्षी जैन, मीना शर्मा, सारिका शर्मा, राजकुमारी मेनारिया तथा राजस्व अधिकारी अनिता, राजस्व निरीक्षक तरंग यादव, लेखाधिकारी केएल लोढ़ा भी उपस्थित थे।