एलआईसी : बीमा सप्ताह का समापन
उदयपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम की 58वीं वर्षगांठ आयोजित बीमा सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। इसके तहत बड़े स्तर पर सामाजिक गतिविधियां शहर में हुई। नारी निकेतन को सिलाई मशीनें भेंट की गई।
मशीनों का प्रयोग संस्थान द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देने में किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक बीएस शर्मा ने संस्थान द्वारा समाज उत्थान के लिये किए जा रहे कार्यों को सराहा। नारी निकेतन की अधीक्षका मीना शर्मा ने एलआईसी के विशेष सहयोग के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में प्रबन्धक (सूचना प्रौद्योगिकी) विनोद जैन भी उपस्थित रहे।
सेक्टर 9 स्थित वृद्धाश्रम सुखधाम में वृद्धजनों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के मद्देनजर वजन नापने, रक्तचाप नापने एवं मधुमेह जांचने के यंत्र भेंट किए। वृद्धाश्रम के संचालक कमलेश चेनानी ने इस सहयोग को बहुत उपयोगी बताते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बीएस शर्मा, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक, अमृत जीनगर, विपणन प्रबन्धक एवं बी.एल.पालीवाल, प्रबंधक (नवव्यवसाय) उपस्थित थे।
शाम को रंगारंग ‘सांस्कृतिक संध्या’ हुई। समापन समारोह में निगमकर्मी एवं उनके बच्चे विभिन्न प्रस्तुतियां दी। निगम की ओर से सेक्टर 7 स्थित हरि ओम निराश्रित बालगृह के निराश्रित बच्चे भी पहुंचे। कार्यक्रम में बीमा सप्ताह की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता श्याममलाल कुमावत, संस्थापक-आलोक संस्थान एवं राजेन्द्र नाहर, निदेशक आकाशवाणी ने की।