रोटरी एलिट ने ढीकली विद्यालय में बनवाया मल्टी यूनिट सुविधाघर
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल ने कहा कि पोलियो उन्मूलन अभियान की उल्लेखनीय सफलता के बाद, रोटरी अंतरराष्ट्रीय ने विश्व में खासकर दक्षिण एशियाई देशों में टीच कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है। इस के अन्तर्गत सभी रोटरी क्लब, गांव एवं शहरों के सुविधाविहीन विद्यालयों को गोद लेकर वहां टॉयलेट निर्माण, कम्प्यूटर शिक्षा, साफ -सफाई, हाईजीन आदि का कार्य करेंगे एवं निरक्षर बच्चों को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाएंगे।
वे शनिवार को यहां रोटरी क्लब एलिट की आधिकारिक यात्रा के तहत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रोटरी ने इस महती कार्य को करने का संकल्प किया है और इसे भी पोलियो उन्मूलन की तरह समाप्त करने का बीड़ा उठाया जाएगा। रोटरी के हजारों क्लबों के सहयोग एवं प्रयासों से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि सबसे पहले रोटरी ने ही पोलियों उन्मूलन को करने का कार्य बड़े स्तर पर पूरे विश्व में लिया था। उन्होने इसी वर्ष फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को पोलियो मुक्त घोषित किए जाने पर संतोष एवं प्रसन्नता जाहिर की।
रोटरी क्लब एलिट के अध्यक्ष पुनीत सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत क्लब द्वारा राजकीय विद्यालय ढीकली में मल्टी -यूनिट सुविधाघर का निर्माण एवं लोकार्पण कराया जा चुका है। विशेषकर उस विद्यालय में पढऩे वाली 130 छात्राओं एवं 7 अध्यापिकाओं को इससेे काफी राहत मिली है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय आगडोडिया- भैंसड़ाकलां में भी शौचालय निर्माण का कार्य रोटरी क्लब एलीट ने अपने हाथ में लिया है। इसका शिलान्यास आज ही सुबह प्रान्तपाल अग्रवाल के हाथों हुआ। क्लब ने इस विद्यालय को गोद लिया है। समय-समय पर उक्त विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, जूते एवं भोजन आदि की सहायता प्रदान की जाएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ही क्लब की ओर से सभी बच्चों के लिए निशुल्क यूनिफॉर्म एवं विद्यालय परिसर में फिसल पट्टी आदि लगाने की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब एलिट 2007 में स्थापना के बाद से ही लगातार समाज सेवा के अनेक कार्य करता रहा है एवं हमारा संकल्प है कि भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करेंगे रहेंगे। प्रेस वार्ता को क्लब के सचिव वसंत सागर एवं सहायक प्रान्तपाल निर्मल कुणावत ने भी संबोधित किया।