डायबिटीज व ब्लमडप्रेशर की होगी जांच
उदयपुर। दीर्घायु फाउण्डेशन की ओर से शहर के 55 वार्डो की करीब 15 हजार महिलाओं की मधुमेह एंव रक्तचाप की जांच करने हेतु डोर टू डोर अभियान का शुभारम्भ कल वार्ड सं. 3 से किया। इसका उद्घाटन भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर रजनी डांगी एवं रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के सह प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने किया।
फाउण्डेशन की संस्थापक डॉ. गरिमा चतुर्वेदी ने बताया कि 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत शहर की 15 हजार महिलाओं की मधुमेह एवं रक्तचाप जांच का सर्वेक्षण कर उसके प्राप्त आंकड़े राज्य एवं केन्द्र सरकार को भेजे जाऐंगे ताकि स्वास्थ्य नीति निर्धारण में सहायक बन सकें।
उन्होंने बताया कि इस सर्वे का उद्देश्य सिर्फ यह पता लगाना ही नही कि महिलाओं में मधुमेह उच्च रक्त चाप की समस्या कितनी गंभीर है वरन् किस प्रकार से इन समस्याओं के सामाजिक कारणों को समझ कर इन से बचा जा सकें, इसका भी पता लगाया जाएगा। अभियान की समाप्ति के बाद के सर्वेक्षण के नतीजे सार्वजनिक किये जाएंगे।
इस अवसर पर महापौर रजनी डांगी ने बताया कि फाउण्डेजशन की ओर से भेजने जाने वाले आंकड़ों से सरकार को प्रदेश की बनायी जाने वाली स्वास्थ्य योजना में सहायक साबित होंगे। उन्होनें कहा कि महिलाऐं आमतौर पर डायबिटिज, ब्लड प्रेशर की नियमित जांचें कराने नहीं जा पाती,इसके पीछे अनेक कारण है। दीर्घायु फांउडेशन द्धारा घर-घर जाकर नि:शुल्क जांच करना अत्यन्त सराहनीय प्रयास है। इस स्वास्थ्य अभियान मे सभी का सहयोग अपेक्षित है।
दिनेश भट्ट ने कहा कि फाउण्डेशन ने जनहित में उक्त कार्य करने का जो बीढ़ा उठाया है उसके लिए वह बधाई का पात्र है। फाउण्डेशन के कार्य से स्वास्थ्य की दिशा में उचित कदम उठाने के लिए नि:संदेह दीर्घावधि सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस अवसर पर डॉ. शलभ शर्मा ने कहा कि यह सर्वे सिर्फ उदयपुर शहर ही नहीं वरन् देश के लिए भी महत्वपूर्ण है। महिलाओं में डायबिटिज ,ब्लड प्रेषर की समस्याओ को समझने और उन से बचाव के तरीकों को समझ कर हमारी स्वास्थ्य नीतियो मे बदलाव करने के लिए यह सर्वेक्षण बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। समारोह को वार्ड 3 की पार्षद एंव वित्त समिति की अध्यक्ष कविता मोदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सखी मितवा सोसायटी की सदस्याएं भी उपस्थित थी।