बारिश रुकी, कब चेतेंगे विभाग
उदयपुर। बारिश से अटका सीवरेज का काम और उसके बाद सडक़ों पर पड़े गड्ढों में बारिश के भरे पानी से राहगीरों और वाहनचालकों को होने वाली परेशानी से आमजन आजिज आ गए हैं। सज्जननगर 80 फीट रोड पर सीवरेज काम के दौरान बने गड्ढे आज वाहनचालकों को दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं।
सीवरेज का काम कर रहे ठेकेदार भी माशाल्लाह ऐसे कि जब मर्जी हुई, काम पर आ गए, जब नहीं हुई छोड़ गए। मरे बेचारी जनता जो 15-15 फीट के गड्ढे बिना सुरक्षा गार्ड और बेरीकेड्स के खुले छोड़ रखे हैं। कार्य की गति इतनी धीमी कि क्षेत्र के लोग सडक़ पर हो रहे कीचड़ और गड्ढों से होकर जाने पर मजबूर हैं।
सज्जननगर, अम्बामाता, मल्लातलाई क्षेत्र में करीब छह महीनों से सीवरेज का काम चल रहा है। यहां कंपनी खिलाड़ी कंस्ट्रक्शन काम कर रही है। समय सीमा पूरी हो जाने के बावजूद काम पूरा नहीं हुआ। यहां तक कि सीवरेज के दौरान खोदी गई सडक़ेंऐसे ही पड़ी हैं, जहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। 80 फीट रोड सज्जन नगर पर बारिश के दौरान भी काम चल रहा था जिसकी वजह से सडक़ों पर गड्ढों में पानी भर गया है। यहां एक दिन काम होता है और दो दिन अटका रहता है। ऐसे में सीवरेज टैंक के लिए बनाए गए 15-15 फीट के गड्ढे स्थानीय लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। काम करने वाले ठेकेदार भी गड्ढे खोदकर बिना बेरीकेड लगाए बिना सूचना बोर्ड के खुले छोड़ रखे हैं। पूरी रोड पर पत्थर और भराव जमा हैं। तीन दिन में रात में चार दुपहिया वाहन धारक गिर चुके हैं जिन्हें गंभीर चोटें आई है। रात के वक्त अक्सर 80 फीट रोड पर रोड लाइट बंद होने से खतरा रहता है। उस एरिया की करीब-करीब सारी गलियां सीवरेज के लिए खोदी जा चुकी हैं लेकिन मिट्टी के ढेर अब भी लोगों के घरों के सामने पड़े हैं जिससे लोग अपने घरों में दुपहिया वाहन तक नहीं रख सकते। कंपनी के जिम्मेदार लोग अधिकारियों की सांठ-गांठ के चलते मनमर्जी से काम कर रहे हैं, जबकि नियमानुसार बारिश की मेंटेनेंस के पहले सीवरेज का कार्य पूर्ण हो जाना था।