बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ बढ़ाए हाथ
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर जम्मू कश्मीर आपदा पीड़ितों की सहायतार्थ जगदीश चौक से पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकयर्ताओं के साथ प्रमुख बाजारों में द्वार-द्वार जाकर स्वेच्छा से आर्थिक समर्पण के रूप में धनराशि प्राप्त की।
इसको प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराई जायेगी। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने बड़ी राशी के रूप में प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष के नाम चैक व ड्राफ्ट दान करने की अपील की। यह राशि प्रदेश संगठन के जरिये केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की जायेगी।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर स्वयं प्रधानमंत्री की अपील पर जम्मू कश्मीर में बाढ़ आपदा के प्रबंधन व पीड़ितों के पुर्नवास हेतु मुक्तहस्त से धनराशी दान करने की अपील पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, महापौर रजनी डांगी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता जगदीश चौक पर एकत्रित हुए वहां से माईक के जरिये अधिकाधिक धन दान करने की अपील करते हुये कार्यकर्ता जगदीश चौक, घण्टाघर, मोती चोहट्टा, हरवेन जी का खुर्रा, मालदास स्ट्रीट, मोचीवाड़ा, मण्डी की नाल, धानमण्डी, झीणीरेत, सूरजपोल होते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर पहुचे। इस दरम्यान नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी माईक से अधिकाधिक दान देने की अपील करते रहे। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल, नानालाल बया, दिनेश गुप्ता, ओम चित्तौड़ा, विष्णु प्रजापति, अरविन्द जारोली, मनौती सोनी, जिनेन्द्र शास्त्री, गजेन्द्र भण्डारी, जितेन्द्र मारू, प्रभु प्रजापति, झमकलाल नागदा, महेश भावसार, महेश गढवाल आदि उपस्थित थे।
भाजयुमो राणा प्रताप मण्डल के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 4 चौराहा पर धन एकत्र किया। इस अवसर पर जितेन्द्र मारू, ओम चित्तौड़ा, नरेश पंवार, लवदेव बागड़ी, भगवती पालीवाल आदि उपस्थित थे। इसी तरह चार्टड एकाउण्टेंट प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष कोठारी के नेतृत्व में प्रशांत राव, दीपक ऐरन, दीपक आहुजा, प्रवीण अग्रवाल, पीयूष चोर्डिया ने 15000 से ज्यादा रुपए एकत्र कर शहर जिलाध्यक्ष को आपदा राहत कोष हेतु जमा कराई।
भाजपा सरदार पटेल मंडल की ओर से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उदियापोल चौराहा, अग्रसेन नगर, अग्रवाल धर्मशाला रोड़, सिटी स्टेशन रोड़, चुंगीनाका सेक्टर 14 आदि स्थानों पर जाकर आम जनता एवं दुकानदारों से जम्मू कश्मीर आई त्रासदी की सहायतार्थ धन संग्रह इकट्ठा किया गया। महामंत्री महेश त्रिवेदी ने बताया कि इस धनराशि को पार्टी के द्वारा जम्मू-कश्मीर में नागरिकों की सहायता के लिए भेजी जाएगी। अध्यक्ष भंवर पालीवाल, पद्म शास्त्री, प्रकाश अग्रवाल, पार्षद चन्द्रकला बोल्या, उपाध्यक्ष हजारी जैन, दीपक बोल्या, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन गुर्जर, मंत्री, श्याम पनेरिया, राजेन्द्र बंसल, घनश्याम सिंह भीण्डर, राजकुमार खण्डेवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।