उदयपुर। शहर के पुलिस अधीक्षक अजयपाला लांबा ने शहर के बढ़ रहे फर्जी ई-मेल व साइबर अपराध से जनता से बचने की अपील की है।
शहर के एसपी ने जारी अपील में कहा कि इंटरनेट और साइबर अपराध के मुआवजे एवं गरीबी कम करने के नाम पर स्थानीय बैंक खाते में रुपए डालने के झांसे देकर फर्जी ई-मेल की जा रही है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक की छाप लगी हुई है। ऐसे लुभावने मेल कर लोगों से उनके नाम, पता, मोबाइल नम्बर, व्यवसाय, ई मेल एवं उनके बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी मांगी जा रही है। ऐसे फर्जी मेल के जरिये आमजन को स्विट्जरलेंड के विश्व बैंक से करोड़ोंं रुपए मिलने का झांसा देकर एशियाई क्षेत्रो में राशि का भुगतान करने की बात की जा रही है। साथ ही भुगतान के लिये तत्काल उनके पासपोर्ट आकार के फोटो, आई-डी कार्ड एवं उनके निजी एवं बैंक सम्बंधित जानकारी स्केन करके ई मेल आईडी पर भेजने को कहा जा रहा है। उन्होंने अपील की कि ऐसे किसी लुभावने ई मेल/मैसेज के झांसे में न आएं। तत्काल पुलिस को सूचित करे एवं अपनी निजी तथा बंैंक सम्बंधित कोई भी जानकारी किसी को नहीं दें।