उदयपुर। महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा 13 दिवसीय बाहुबली एवं दक्षिणी भारत स्पेशल तीर्थ यात्रा ट्रेन से 24 दिसम्बर से 6 जनवरी 2015 तक ले जाई जाएगी। वर्तमान में यह स्पेशल ट्रेन रेलवे बोर्ड से हरी झण्डी नहीं मिलने के कारण स्थगित की गई है।
संस्थान अध्यक्ष लोकेश कोठारी एवं मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्यष में हुई बैठक में रेल्वे बोर्ड की दी गई तिथियों पर विचार विमर्श किया गया। शीतकालीन आवकाश को देखते हुए स्पेशल एसी. व नॉन एसी. ट्रेन 24 दिसम्बर से 6 जनवरी 2015 तक आयोजित करने का निर्णय किया गया। इन तिथियों का चयन समाज के सभी समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए किया गया ताकि समाजजन इस यात्रा का पूरा आनंद उठा सकें।
मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि रेल्वे बोर्ड द्वारा अंतिम समय में ट्रेन की जो तिथि दी वह दिवाली के आसपास होने के कारण स्वीकार नहीं की गई। संस्थान की ओर उन्हें दिसम्बर की तिथि देने के लिए कहा तो उन्होने यह नई प्रस्तावित तिथियां दी है। इन तिथियों पर प्रसिद्ध जैन तीर्थ भगवान बाहुबली की यात्रा के साथ-साथ दक्षिणी भारत के जैन तीर्थ एवं पयर्टन स्थलों के भ्रमण का भी लाभ उठा सकेंगे। यात्रा का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित ही रहेगा। तीर्थ यात्रा का वातानुकुलित सीट का 25,500 और बिना वातानुकुलित सीट का 16, 500/- ही रहेगा। रजिस्टे्रशन प्रारम्भ कर दिया गया है जो 31 अक्टूम्बर तक रहेगा। बैठक का संचालन महामंत्री चन्द्रशेखर चित्तौडा ने किया। धन्यवाद संस्थान के संरक्षक दिलीप सुराणा द्वारा ज्ञापित किया गया।