उदयपुर। श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,बालाजी हॉस्पीटल एंव श्री मेवाड़ महिला मण्डल(चन्दनबाला महिला मण्डल) मुबंई के साझे मेें आज रविवार 21 सितम्बर को पंचायती नोहरे में मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न रोगों के 540 रोगियों ने अपने रोगों की जांचे करायी।
शिविर का उद्घाटन श्रमणसंघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि की उपस्थिति में चंदन बाला महिला मण्डल की पदाधिकारियों द्वारा किया गया। संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र डांगी ने बताया कि शिविर में ह्दय रोग, डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, लगातार बुखार आना, कमजोरी एंव घुटनों का दर्द, दमा, एलर्जी नाक, कान व गला, एसिडीटी, कब्ज, अपच, मल में खून आना, पित्त की थैली में पथरी, हर्निया, पेट, आंत, लीवर रोग, स्त्रीरोग संबंधित रोग हार्मोन संबंधी रोग के बारे में इलाज कर उचित परामर्श दिया गया।
महामंत्री हिम्मतसिंह बड़ाला ने बताया कि शिविर में रोगियों की हड्डियों में कैल्शियम की बीएमडी जांच, ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की निशुल्क जांच की गई। संजय भण्डारी ने बताया कि शिविर में डॉ. अनिल वाजपेयी, डॉ. छगन डांगी, डॉ. बलदीप दारा, डॉ. नवीन गोयल, डॉ. शिल्पा गोयल ने सेवायें दी।