ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक
उदयपुर। श्री ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक प्रान्तीय अध्यक्ष वीरेन्द्र डांगी की अध्यक्षता में कुम्हारवाड़ा स्थित स्थानक में सम्पन्न हुई। इसमें 20 से 29 मार्च 2015 तक इन्दौर में होने वाले श्रमण संघ के साधु सम्मेलन में भाग लेने हेतु दिल्ली से रवाना होकर राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से हो कर जाने वाले श्रमणसंघ के आचार्य सम्राट डॉ. शिव मुनि सहित अनेक साधु संतो की भव्य अगवानी को एतिहासिक बनाये जाने पर जोर दिया गया।
वीरेन्द्र डांगी ने बताया कि वर्षो बाद आगामी 15 नवबंर को दिल्ली से विहार कर 1 जनवरी को जयपुर में प्रवेश करेंगे, जहां जैन कॉन्फ्रेन्स की कार्यकारिणी द्वारा आचार्य सम्राट डॉ.शिवमुनि एवं ससंघ का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। यह स्वागत का दौर निम्बाहेड़ा के समीप लगती मध्यप्रदेश की सीमा तक जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि वर्षों बाद इन्दौर में हो रहे इस साधु सम्मेलन में देश भर से श्रमण संघ के हजारों साधु सन्त एंव लाखों श्रावक-श्राविकाएं भाग लेगी। जिसमें श्रमणसंघ की भावी रणनीति एंव कार्ययोजना पर गहन मंथन किया जाएगा।
बैठक में डॉ. शिवमुनि महाराज को राजकीय अतिथि दर्जा दिये जाने के राज्य सरकार से आग्रह करने हेतु एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई। प्रान्तीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस आयोजन पर होने वाले खर्चे के लिए धनसंग्रह हेतु एक स्वर में सहमति जताई। पदाधिकारियों ने इसकी शुरूआत एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये से की। बैठक में महापैार रजनी डांगी, जैन कॉन्फ्रेन्स की युवा शाखा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र नवलखा, महामंत्री नरेन्द्र डांगी, दिलीप लोढ़ा, रमेश खोखावत, प्रमोद खाब्या, मंजू ढीलीवाल, प्रान्तीय महामंत्री गणेशलाल गोखरू, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के महामंत्री हिम्मत बड़ाला, राजमल बोहरा, निर्मल पोखरना, जीवनसिंह सिरोया, बलवन्तसिंह हिंगड़, पूर्वाध्यक्ष अनिल पुनमिया, दिनेश चोरडिय़ा, जैन कॉन्फे्रन्स की महिला शाखा की संभागीय अध्यक्ष ममता रांका एवं मंत्री पिंकी माण्डावत सहित अनेक सदस्यों ने विचार व्यीक्तय किए।