उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में ऑल इंडिया मैनेजमेन्ट साइम्युलेशन गेम्स के वेस्टर्न जोन राउन्ड की तीन-दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय सभागार में हुआ।
प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के प्रबन्धन कॉलेजों के 22 दल भाग ले रहे हैं। प्रत्येक टीम में 4 सदस्य होते हैं। शुभारम्भ करते हुए पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने कहा कि छात्रों को प्रबन्धन शिक्षा में विभिन्न गतिविधियों द्वारा विश्वस्तरीय अवसर प्रदान करने का विश्वविद्यालय का सदा प्रयास रहा है। उसी दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है।
मुख्य अतिथि, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के एच.आर. वाइस प्रेसीडेन्ट भी बीरेन्द्र मोहपात्रा ने छात्र-छात्राओं की रोजगार परक पात्रता में सुधार हेतु किए जा रहे निरन्तर प्रयासों के लिए पेसिफिक विश्वविद्यालय की सराहना की। इस अवसर पर आइमा के डायरेक्टर, नई दिल्ली से पधारे एससी त्यागी ने कहा कि जॉब की बजाय स्वयं की उद्यमशीलता के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रमों का बड़ा योगदान है। विश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय की डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने कहा कि छात्रों को कार्यात्मक प्रबन्ध कौशल के साथ ही अपनी तार्किक क्षमता, निर्णय क्षमता आदि को बढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है।
प्रतियोगिता संयोजक शिवोहम सिंह ने बताया कि इन गेम्स में भाग ले रही टीमों को रीयल टाइम बिजनेस सिचुएशन के आधार पर कम्पनी के सीईओ, सीएफओ, एचआरहेड आदि का रोल निभाते हुए बिजनेस में आ रही समस्याओं का समाधान ढूंढकर अपने व्यापार को सफल बनाने का तरीका बताना होता है। उन्होंने बताया कि भाग ले रही 22 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। अनेक चक्रों के बाद अन्तिम विजेता दो टीमों का निर्णय होगा। इस वेस्टर्न जोन राउन्ड में जीतने वाली दोनों टीमें कोयम्बटूर में होने वाले अखिल भारतीय फाइनल राउन्ड में भाग लेने जाएगी। संयोजन एवं संचालन विश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय के शिवानी कावड़िया एवं नरेन्द्र चावड़ा ने किया।