उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय इण्डोर खेल परिसर में सुबह विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल ने किया। गिल ने खिलाड़ियों को परिश्रम कर खेल में अच्छा प्रदर्शन करने को कहा।
साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा खेलों की आधुनिकतम सुविधाएँ उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। क्रीड़ा मण्डल द्वारा गत वर्ष में खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन तथा गत वर्ष विश्वविद्यालय की टीमों द्वारा अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदशन व पदक जीतने पर प्रसन्नता प्रकट की। डॉ. गिल ने खेलों के विधिवत् शुभारम्भ की घोषणा करते हुए, खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लेने व खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष डॉ. वाई.सी. भट्ट ने मुख्य अतिथि प्रो. गिल का स्वागत करते हुए बताया कि अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के दिनांक 22 से 24 सितम्बर, 2014 तक आयोजित इस प्रथम चरण में बैडमिन्टन, टेबल-टैनिस, शतरंज, कुश्ती इण्डोर खेलों के अलावा राजस्थान कृषि महाविद्यालय के खेल मैदानों पर बास्केटबॉल व टैनिस की प्रतिस्पर्द्धाएँ आयोजित की जाएगी।
क्रीड़ा मण्डल के सदस्य एवं राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस. आर. मालू, डॉ. जी.के माथुर, डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती, डॉ. बी.के. शर्मा, डॉ. हेमू राठौड़ आदि उपस्थित थे। अध्यापकगण, कर्मचारीगण व छात्र-छात्राएँ ने भी अच्छी संख्या में भागीदारी की। क्रीड़ा मण्डल सचिव डॉ. अनिल व्यास द्वारा डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया, परीक्षा नियंत्रक, डॉ. जेएल चौधरी, निदेशक, प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग व अधिष्ठातागण डॉ. एस.आर. मालू, डॉ. एलके मुर्डिया, डॉ. आरती सांखला, डॉ. बीपी नन्दवाना, डॉ. ओपी शर्मा का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। डॉ. व्यास ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन क्रीड़ा मण्डल के नरेन्द्र नलवाया ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. गिल ने बैडमिन्टन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व अतिथियों के साथ खेल का आनन्द लिया।