नगर निगम में 12 दिवसीय आयोजन में जुटेंगे जाप्यार्थी
उदयपुर। मीठे प्रवचनकार आचार्य शांतिसागर महाराज के मंगल सान्निध्य में मेवाड़ की पुण्य धरा झीलों की नगरी टाउन हॉल नगर निगम प्रांगण में विश्व शांति णमोकार महामंत्र जाप्यानुष्ठान 2014 एवं महा रिद्धिसिद्धि दायक 251, महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का मंगल आयोजन 25 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक टाउनहॉल नगर निगम प्रांगण के पाण्डाल में होगा।
मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मंगल आयोजन की जानकारी देते हुए आचार्यश्री ने बताया कि आयोजन में 251 महामण्डल विधान में मंचासीन होकर 251 जोड़े सौधर्म इन्द्र के इस मांगलिक आोजन के विधान सम्पन्न करेंगे। णमोकार महामंगल जाप्यानुष्ठान में श्रावक श्राविका के 701 जोड़े इस महा मंगलकारी अनुष्ठान को सम्पन्न कराएंगे। सभी मंगलकारी अनुष्ठान आचार्यश्री के सान्निध्य में प्रतिष्ठाचार्य पं. सुरेशचन्द्र शास्त्री निवाई जिला टोंक के निर्देशन में होंगे। आयोजन के अन्तर्गत ‘एक शाम गुरूदेव के नाम‘ सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 24 सितम्बर को भोपाल से आए हुये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जाएंगे। गुरूदेव आचार्यश्री का मंगल आशीर्वाद व निर्देशन सभी भक्तों को प्राप्त होगा। आयोजन की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम में भक्त भाग लेंगे।
25000 फीट का डोम पाण्डाल तैयार : चातुर्मास व्यवस्था समिति के कार्याध्यक्ष सेठ शांतिलाल नागदा ने बताया कि, इस महामंगलकारी आयोजन में टाउन हॉल प्रांगण में 300 गुणा 83 फीट यानी 25000 फीट का डोम पाण्डाल, वाटर प्रुफ बनाया गया है। जिसमें बंगाली कारीगरों द्वारा सुसज्जित किया जाकर बहुत ही सुन्दरस्वरूप प्रदान किया गया है। गौरवाध्यक्ष चन्दनलाल छापिया ने बताया कि इस आयोजन में उदयपुर ही नही सम्पूर्ण भारत वर्ष के श्रद्धालु भाग लेंगे। समारोह में कई प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनेता भी आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
जाप्यार्थियों एवं भक्तों को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था : चातुर्मास समिति के महामंत्री सुमतिलाल दुदावत ने बताया कि इस आयोजन में बाहर से हजारों भक्तों का आगमन होगा, जिनको ठहरने की विभिन्न धर्मशालाओं में व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही उपनगरों से आने वाले जाप्यार्थियों हेतु विशेष बसों कि व्यवस्था की गई है जो कार्यक्रम के समयानुसार विभिन्न क्षेत्रों से जाप्यार्थियों एवं भक्तों को लाने एवं ले जाने का काम करेंगी।
चातुर्मास मुख्य संयोजक जनकराज सोनी ने बताया कि यह मंगलकारी आयोजन उदयपुर का प्रथम आयोजन है। 25 सितम्बर सुबह 7 बजे शोभायात्रा जिसमें 251 पालकियां होगी एवं 251 सौधर्म इन्द्र-इन्द्राणी, चंवर ढुलाते हुये श्रीजी को शोभायात्रा के रूप में कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण से संख्या में भक्तों के साथ टाउनहॉल प्रांगण पहुंचेंगे।