छात्रों को दिया पलभा ज्ञान
उदयपुर। जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान की ओर से मंगलवार को खगोलीय परीक्षण प्राचीन पत्रों द्वारा किये गए। शंकु से पलभा का ज्ञान छात्रों को कराया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ. अलक नन्दा शर्मा ने बताया कि 23 सितम्बर व 21 मार्च को दिन रात बराबर होते हैं। इस दिन अपने शहर का अक्षांश रेखांश को ज्ञात करते हैं। आज दिन से ही सूर्य दक्षिण गोलार्द प्रवेश करता है। आज से ही रातें बडी़ व दिन छोटा होने लगता हैं। ज्योतिषविद हरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शंकु छाया से मात्र अक्षांश व रेखांश ही नहीं बल्कि दिशा ज्ञान भी सही रूप में किया जा सकता है। इस अवसर पर इन्जीनियर मिहिर खत्री, ज्योतिष विद भूपेश सनाढ्य, अभिमन्यु नागदा, कल्पना शर्मा, प्रकाश चौबीसा, गणेशलाल, पण्डित लक्ष्मीकान्त, सुरेश व्यास, मनोहर जोशी, सत्यनारायण, पंकज उपाध्याय ने पलभा ज्ञान सीखा।